18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

250 को-ऑपरेटिव सोसाइटी का अस्तित्व समाप्त होगा

धनबाद: जिले के 250 को-ऑपरेटिव सोसाइटी का अस्तित्व समाप्त होगा. सभी सोसाइटी में लिक्यूडेटर (परिसामक) बहाल कर दिया गया. सभी सोसाइटी का नाम गजट के लिए भेजा गया है. गजट में प्रकाशित होने के बाद अस्तित्व समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी. सोसाइटियों से लेनदारी आदि की प्रक्रिया के बाद उसका अस्तित्व समाप्त कर दिया […]

धनबाद: जिले के 250 को-ऑपरेटिव सोसाइटी का अस्तित्व समाप्त होगा. सभी सोसाइटी में लिक्यूडेटर (परिसामक) बहाल कर दिया गया. सभी सोसाइटी का नाम गजट के लिए भेजा गया है.

गजट में प्रकाशित होने के बाद अस्तित्व समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी. सोसाइटियों से लेनदारी आदि की प्रक्रिया के बाद उसका अस्तित्व समाप्त कर दिया जायेगा. वैसे सोसाइटी का परिसमापन किया जा रहा है, जो 15 साल पुराने हैं और सिर्फ कागज पर चल रहे हैं.

10 सोसाइटी सुपरशीड: 10 हाउसिंग सोसाइटी को सुपरशीड कर दिया गया है. सोसाइटी की गतिविधि बंद थी. प्रशासक बहाल करने की प्रक्रिया चल रही है. कुछ बीसीओ स्तर से प्रशासक बहाल किये जा रहे हैं तो कुछ जेआर तो कुछ सोसाइटी में निबंधन स्तर से प्रशासक बहाल होंगे. प्रशासक बहाल होते ही सभी दसों हाउसिंग सोसाइटी का चुनाव कराया जायेगा.

क्या है मामला : 80-90 के दशक में कुछ सहकारी गृह निर्माण समितियों ने सहकारिता विभाग से रजिस्ट्रेशन कराया. समिति के नाम से प्लॉट खरीदा. समिति के सदस्यों को न देकर बिल्डर को प्लॉट बेच दिया गया. यही नहीं दर्जनों गृह निर्माण समितियां वर्षो से अवक्रमित है. लेकिन इन समितियों में बिना प्रबंधकारिणी का निर्वाचन कराये अवैधानिक रूप से समिति के प्लॉट की खरीद-बिक्री की गयी. मामला प्रकाश में आने के बाद कार्रवाई शुरू की गयी. चैनपुर पैक्स, बीसीसीएल सहकारी गृह निर्माण समिति व बलियापुर पैक्स में प्रशासक बहाल करने के लिए मुख्यालय रांची को लिखा गया है. इन सोसाइटी में पांच लाख से अधिक का कारोबार होता है. लेकिन समय पर चुनाव नहीं होने से तीनों सोसाइटी को सुपरशीड कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें