धनबाद: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने अपने सभी स्कूलों से तीन दिनों के अंदर शैक्षणिक सत्र 2014-15 के दसवीं-बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स के मोबाइल नंबर एवं इ-मेल आइडी प्राथमिकता के तौर पर मांगी है.
बोर्ड ने इस संबंध में शुक्रवार को अपनी वेबसाइट पर सकरुलर जारी किया. इसके बाद से स्कूल प्रबंधनों को चिंता सताने लगी है कि तीन दिनों में सैकड़ों स्टूडेंट्स की जानकारी कैसे भेजे. दरअसल शनिवार को स्कूलों का हाफ डे होता है तो कुछ स्कूल बंद भी रहते हैं.
फिर रविवार को छुट्टी और सोमवार को पूरी जानकारी बोर्ड को भेजनी है. हालांकि कुछ स्कूलों ने खुद को स्टूडेंट्स के मोबाइल नंबर व इ-मेल आइडी के तौर पर पहले से अपडेट भी रखा है, जिन्हें परेशानी नहीं होगी. जबकि कुछ स्कूलों को अबतक सकरुलर की भी जानकारी नहीं है. स्टूडेंट्स का पूरा विवरण भेजने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया गया है.