धनबाद: पुलिस गिरफ्त में आये बाइक चोरों का सरगना बलियापुर थाना क्षेत्र के आमझर निवासी ध्रुव गोप का पुत्र विवेक गोप है. वह पहले कई बार बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दर्जन भर युवक विवेक के गैंग में शामिल हैं, जो धनबाद शहर से लेकर कोलियरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक चोरी करते हैं. पुलिस दबिश के बाद वह गांव छोड़कर फरार है.
विवेक की चोरी के तरीके व चोरी के वाहनों को खपाने के बारे में पुलिस गिरफ्त में आये अपराधियों ने पूछताछ में जानकारी दी है. पुलिस जाली कागजात तैयार करने वाले बरटांड़ के एक संजीव नामक भेंडर को भी खोज रही है. गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों को भी पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस ने गिरफ्तार गिरोह के सातों सदस्यों को रविवार को जेल भेज दिया. बरामद 12 में चार की पहचान हो गयी है. शेष वाहनों के नंबर के आधार पर थाना व डीटीओ ऑफिस से मालिक का पता लगाया जा रहा है.