23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरनाक है पॉलीथिन, न करें उपयोग

धनबाद: रांची से निकला पॉलीथिन उन्मूलन जागृति रथ रविवार को धनबाद पहुंचा. रथ के साथ आये कलाकारों ने बरटांड़ बस स्टैंड परिसर में नुक्कड़ नाटक के जरिये पॉलीथिन से होने वाले नुकसान की जानकारी दी. मौके पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के चेयरमैन मणिशंकर भी उपस्थित थे. नाटक के जरिये बताया गया कि पॉलीथिन खा […]

धनबाद: रांची से निकला पॉलीथिन उन्मूलन जागृति रथ रविवार को धनबाद पहुंचा. रथ के साथ आये कलाकारों ने बरटांड़ बस स्टैंड परिसर में नुक्कड़ नाटक के जरिये पॉलीथिन से होने वाले नुकसान की जानकारी दी.

मौके पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के चेयरमैन मणिशंकर भी उपस्थित थे. नाटक के जरिये बताया गया कि पॉलीथिन खा जाने कारण बुधन भाई की दुधारू मंगली भैंस व रमेश के नन्हे पुत्र की मृत्यु हो जाती है. यह भी कि मुंबई में आयी बाढ़ से लेकर धनबाद के कई इलाकों में गंदगी व पेयजल संकट के लिए पॉलीथिन ही जिम्मेवार है.

यह समझाने की कोशिश की गयी कि इसे रोकने का दायित्व सिर्फ प्रदूषण नियंत्रण पर्षद का नहीं बल्कि पूरे समाज का है. मणि शंकर ने बताया कि यह अभियान आम जन को सजग करने के साथ यह आगाह करने के लिए भी है कि आने वाले दिनों में प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग करने पर कानूनी कार्रवाई भी होगी. इस अवसर पर फुटपाथ दुकानदारों को कपड़ा बैग देकर उनसे पॉलीथिन का उपयोग बंद करने की सलाह दी गयी.

पंपलेट भी बांटा गया. बरटांड़ पहुंचने पर उपस्थित कांग्रेसियों ने फूल माला पहना चेयरमैन का स्वागत किया. मौके पर कांग्रेस विधायक मन्नान मल्लिक, आजसू नेता अरूप चटर्जी, विजय सिंह, अभिजीत राज, शमशेर आलम सहित विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे. यह रथ तीन दिनों तक धनबाद में रह कर प्रखंडवार जनजागरण चलायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें