धनबाद: कांग्रेस आसन्न विधान सभा चुनाव गंठबंधन के तहत लड़ेगी. गंठबंधन में जनता दल (यू)भी होगा. कोशिश सेकुलर ताकतों को एक मंच पर लाने की है. इसके लिए कांग्रेस को त्याग भी करना पड़े तो हर्ज नहीं. यह कहना है कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव-सह-झारखंड के प्रभारी बीके हरि प्रसाद का. वह मंगलवार को यहां न्यू टाउन हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मंत्री मन्नान मल्लिक व नीरज सिंह समेत कई नेताओं ने कहा कि जिले की सभी छह सीट जीते लेंगे. कांग्रेस में शामिल होने वाले सब जीतने का दावा करते हैं. चार दशक की राजनीति में मुङो कोई ऐसा नहीं मिला जिसने हारने की बातें की हो. पार्टी लोकसभा चुनाव में झारखंड में गंठबंधन कर नौ सीटों पर लड़ी, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पायी. ंिजंदाबाद मुर्दाबाद से कुछ नहीं होने वाला है. लोकसभा चुनाव में कहां से चूक हुई उसको देखेंगे. जिला कमेटी से विधानसभावार चुनाव लड़ने वालों का नाम प्रदेश चुनाव समिति के पास जायेगा, जहां से तीन नाम उनके पास भेजा जायेगा. वह तीन नामों में से ही एक नाम को फाइनल करेंगे. चौथा नाम नहीं होगा.
हरि प्रसाद ने कहा कि अमित शाह कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की बात करते हैं. जनता दो माह में ही भाजपा से उब गयी. अच्छे दिन तो नहीं आये लेकिन लोग बीत दिनों की याद करने लगे हैं. भाजपा का मुकाबला कांग्रेस ही कर सकती है. मोदी देश में सबसे कम 31 फीसदी वोट पाकर पीएम बनें हैं. झारखंड को भाजपा छत्तीसगढ़ बनाने की बात कह रही है. झारखंड में अभी तक विकास नहीं हुआ इसकी जिम्मेवार तो भाजपा ही है. भाजपा के राजनीतिक एजेंडे में आम आदमी नहीं है. अमित शाह व पूरी भाजपा समाप्त हो जायेगी लेकिन कांग्रेस मुक्त भारत का सपना पूरा नहीं होगा. कांग्रेस भाईचारा के साथ विकास की बात करती है.
प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पार्टी है. पार्टी के सभी लोग अनुशासन में रहें. एक-एक कार्यकर्ता अपने आपको अध्यक्ष समङों. पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. एक ही गुट है सोनिया गांधी.
गंठबंधन में जदयू
पार्टी लोकसभा चुनाव में भले ही हार गयी है लेकिन कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा है. भाजपा सत्ता पर लोगों को बरगला कर काबिज हुई है. कांग्रेस सत्ता में रहे या न रहे लेकिन सिद्धांत से समझौता नहीं करती है. भाजपा के शासनकाल में झारखंड में भ्रष्टाचार बढ़ा, अधिकारियों को बहाल करने वाले जेपीएससी के सदस्यों को जेल जाना पड़ा.
मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार के एक साल के कार्यकाल में विकास का जितना काम हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ. मंत्री ने बिजली, सड़क, स्वास्थ्य आदि विभागों के कार्यो पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. कहा कि बिजली के मामले में राज्य आत्मनिर्भर होगा और दूसरे प्रदेशों को भी बिजली देगा. पहले झारखंड की उपेक्षा होती थी. अनुबंध के डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफों को नियमित किया गया है. झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में सीटों को केंद्र सरकार घटा दिया है. इसके लिए आंदोलन भी करना पड़ सकता है. राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज में सीटों को फिर से लाने की दिशा में कार्रवाई कर रही है. मंत्री ने कहा कि सरकार ने चार माह में ही स्थानीय नीति का प्रारूप तैयार कर लिया है. झारखंड में रहने वाले सभी झारखंडी हैं. मंत्री ने प्रभारी से आग्रह किया कि विधानसभा चुनाव में जीतने वालों को ही टिकट दिया जाये.
मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा कि धनबाद की विधान सभी सीट पर कांग्रेस जीतेगी. मंत्री उन्हें सोनिया व राहुल गांधी ने बनाया है, वह तो इस लायक भी नहीं है. कांग्रेस मजबूत है और सभी जगह इसका आधार है. कहा : जिले की सभी सीटों पर सही लोगों व मेरे मुताबिक टिकट दिया गया तो जीत लेंगे.
जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने पार्टी नेताओं से अकेले चुनाव लड़ने व गंठबंधन नहीं करने की वकालत की. साथ ही स्थानीय नीति शीघ्र घोषित करने व झारखंड में रहने वाले सभी को झारखंडी व मूलवासी का दरजा देने की मांग की. पार्टी नेता बीके सिंह ने सात सूत्री राजनीतिक प्रस्ताव रखा. इसमें सभी छह सीटों पर चुनाव बगैर गंठबंधन के लड़ने, कांग्रेस का कार्यालय खुलवाने, आइएसएम को आइआइटी का दर्जा देने, धनबाद में कोयलांचल विश्वविद्यालय की स्थापना व धनबाद को सूखाग्रस्त घाोषित करने की मांग शामिल है.