23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच टीम ने बच्चे का शव मिलने की पुष्टि की

धनबाद : इस माह की आठ फरवरी को पीएमसीएच के पास की झाड़ियों में नवजात के शव को कुत्तों द्वारा नाेच कर खाने की खबर छपने के बाद स्वास्थ्य सचिव द्वारा बनायी गयी जांच टीम सोमवार को पीएमसीएच पहुंची. टीम ने जांच में पीएमसीएच के फीमेल वार्ड के सामने झाड़ियों के पास बच्चे का शव […]

धनबाद : इस माह की आठ फरवरी को पीएमसीएच के पास की झाड़ियों में नवजात के शव को कुत्तों द्वारा नाेच कर खाने की खबर छपने के बाद स्वास्थ्य सचिव द्वारा बनायी गयी जांच टीम सोमवार को पीएमसीएच पहुंची. टीम ने जांच में पीएमसीएच के फीमेल वार्ड के सामने झाड़ियों के पास बच्चे का शव मिलने की पुष्टि की. शव कहां से आया, अब यह जानकारी जुटायी जा रही है.

सीएस डॉ गोपाल दास की जगह डॉ आलोक विश्वकर्मा व कार्यकारी दंडाधिकारी कुमार बंधु कच्छप जांच के लिए पहुंचे. अधीक्षक डॉ अरुण कुमार चौधरी से मिलने के बाद वे पीएमसीएच की लॉउंड्री पहुंचे. वहां कर्मचारियों से पूछताछ की, तो किसी ने शव मिलने की जानकारी से इनकार किया. हालांकि घटना के दिन दर्शकाें में पीएमसीएच के कर्मी भी शामिल थे.
फोटो के आधार पर घटनास्थल को देखा : जांच टीम ने सात फरवरी को एक व्यक्ति द्वारा उपलब्ध करायी गयी तस्वीर के आधार पर घटनास्थल की पहचान की. जिस जगह पर बच्चे का सिर था, वहां खून के निशान पाये गये. बच्चे का धड़ जहां मिला था, उस जगह की पहचान कर ली गयी. घटनास्थल पीएमसीएच के फीमेल वार्ड के सामने है. तीन दिनों के बाद भी परिस्थिति में कोई बदलाव नहीं आया था.
सफाई कर्मचारियों ने नहीं देखा
टीम ने सफाई एजेंसी वर्मा इंटरप्राइजेज के इंद्रजीत से जानकारी ली. उसने बताया कि करीब 70 कर्मचारी पीएमसीएच में सफाई करते हैं. कर्मचारियों को मिला कर करीब दो सौ लोग हैं, लेकिन किसी की नजर इस शव पर नहीं पड़ी.
दो बच्चों की हुई है मौत
पीएमसीएच में जिस दिन शव मिला है, उसके एक दिन पहले यानी छह फरवरी की रात में एक नवजात व एनआइसीयू में एक बच्चे की मौत हुई है. प्रबंधन का कहना है कि दोनों शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं और शवों को परिजनों ने दफना दिया है.
सीसीटीवी की जांच की गयी
फीमेल वार्ड के बाहर लगे सीसीटीवी की भी जांच की गयी. छह फरवरी व सात फरवरी के फुटेज की जांच की गयी, लेकिन सीसीटीवी का फोकस फीमेल वार्ड के मेन गेट पर होने के कारण मामले की पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें