देशभर में धनबाद को 37वां रैंक, इज ऑफ लिविंग इंडेक्स का सर्वे 28 फरवरी तक चलेगा
धनबाद : इज ऑफ लिविंग इंडेक्स सर्व में राज्य में धनबाद पहले स्थान पर पहुंच गया है, जबकि रांची दूसरे नंबर पर है. सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक पब्लिक फीडबैक में देश भर में धनबाद को 37वां व रांची को 63वां रैंक मिला है. धनबाद के 5902 लोगों ने शहर के लिए ऑन लाइन फीडबैक दिया जबकि रांची में 2234 लोगों ने दिया.
28 फरवरी तक ऑन लाइन पब्लिक फीडबैक लिया जायेगा. सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश ने बताया कि आपका शहर रहने के लिए कितना बेहतर है, इसके लिए शहरी विकास मंत्रालय की ओर से सर्वे कराया जा रहा है. ऑन लाइन डॉक्यूमेंट के अलावा 14000 लोगों का ऑन लाइन फीडबैक लेना है. इसके आधार पर शहर की रैंकिंग तय होगी. 2017 के इज ऑफ लिविंग इंडेक्स के सर्वे में देश के 111 शहरों में धनबाद को 94 रैंक मिला था. इस बार 114 शहरों के बीच सर्वे हो रहा है.