धनबाद : तीन दिनों तक आकाश में बादल छाये रहने और हल्की बारिश के बाद अब लोगों को रविवार से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक मौसम के शुष्क तथा आकाश साफ रहने का पूर्वानुमान किया है.
विभाग के अनुसार, आकाश साफ होने के बाद रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. अगले दो से तीन दिनों तक राज्य में कई स्थानों पर सुबह में हल्के से लेकर मध्यम दर्जे का कोहरा रह सकता है. शनिवार को आकाश में बादल छाये रहने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर काफी कम हो गया था.