आठ साल से बकाया है टैक्स, 76 लाख के लिए अभी भी फ्रीज है खाता
धनबाद : बीसीसीएल की दुगदा कोल वाशरी पिछले आठ साल से टैक्स नहीं दे रही है. कोल वाशरी पर वर्ष 2011-12 व 2013-14 का दो करोड़ का सेल्स टैक्स बकाया है. नोटिस के बाद भी टैक्स जमा नहीं करने पर वाणिज्यकर ने बीसीसीएल का खाता फ्रीज कर 1.23 करोड़ रुपये वसूल लिये. 76 लाख अब भी कोल वाशरी पर बकाया है. लिहाजा सेल्स टैक्स ने खाता को फ्रीज कर रखा है. वाणिज्यकर अधिकारी के मुताबिक 2017 के पहले वैट (मूल्य वर्द्धित कर) लिया जाता था. बीसीसीएल की 19 कोलियरियों व दो वाशरियों से अलग-अलग एकाउंट से टैक्स आता था.
2017 में जीएसटी लागू होने के बाद बीसीसीएल ने सभी खाता को बंद कर एक कॉरपोरेट एकाउंट खोल लिया. जीएसटी का पेमेंट तो आ रहा है लेकिन पुराने बकाया का पेमेंट आठ वर्षों से लंबित है. लिहाजा बीसीसीएल के कॉरपोरेट खाता को फ्रीज कर टैक्स वसूल किया जा रहा है.