17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ दर्जन मजदूर नौ घंटे तक खदान में फंसे रहे

पुटकी : पीबी एरिया अंतर्गत कच्छी बलिहारी 10/12 पिट में मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे अचानक कंट्रोल पैनल में शार्ट सर्किट होने से डोली परिचालन ठप हो गया और डेढ़ दर्जन मजदूर नौ घंटे तक खदान में फंसे रहे. घटना की सूचना पाकर कोलियरी प्रबंधक ललन कुमार, एरिया इंजीनियर (इएनएम ), कोलियरी इंजीनियर आरके […]

पुटकी : पीबी एरिया अंतर्गत कच्छी बलिहारी 10/12 पिट में मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे अचानक कंट्रोल पैनल में शार्ट सर्किट होने से डोली परिचालन ठप हो गया और डेढ़ दर्जन मजदूर नौ घंटे तक खदान में फंसे रहे. घटना की सूचना पाकर कोलियरी प्रबंधक ललन कुमार, एरिया इंजीनियर (इएनएम ), कोलियरी इंजीनियर आरके शर्मा सहित तमाम विभागीय अधिकारी पहुंचे और युद्ध स्तर पर स्थिति सामान्य करने में जुटे रहे.

करीब नौ घंटे की जद्दोजहद के बाद तकनीकी टीम ने मशीन को दुरुस्त कर परिचालन सामान्य कर मजदूरों को खदान से सुरक्षित बाहर निकाला. प्रबंधक ललन प्रसाद ने कहा कि अचानक 11 बजे कंट्रोल पैनल में शॉर्ट-सर्किट के कारण वाइंडिंग कंट्रोलर में फॉल्ट आ गया, जिसे क्षेत्र की तकनीकी टीम ने ठीक किया. इसके बाद मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बता दें कि जलमग्न खदान होने के कारण इसमें केवल पंपिंग एवं आवश्यक रख–रखाव के लिए सीमित मजदूर ही खदान में जाते हैं.

कच्छी बलिहारी में 10/12 में एक ही चानक कार्य में हैं, जिस कारण मजदूरों को घंटों फंसे रहना पड़ा. अगर वैकल्पिक निकासी की व्यवस्था रहती तो दूसरे मुहाने (चानक) से मजदूरों को पहले ही निकाला जा सकता था. खदान में फंसे मजदूरों में जगनारायण सिंह, मनोज रजवार, दीपक कुमार दुसाध, इरशाद अली, छत्रदेव महतो, हीरा पासवान आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें