धनबाद/गोला : धनबाद में जाली नोट छापने का भंडाफोड़ हुआ है. शनिवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गोला पुलिस ने भिश्तीपाड़ा में शारदा सिंह के मकान में छापामारी की. वहां से नोट छापने वाले प्रिंटर, एक लैपटॉप व जाली नोट के साथ आरोपी युवक रजनीश राउत को गिरफ्तार किया. गोला पुलिस उसे अपने साथ ले गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस गोरखधंधे का मुख्य सरगना बिहार से जुड़ा है.
धैया का रहना वाला है युवक : गिरफ्तार रजनीश धैया आटा चक्की निवासी राम प्रवेश राउत का पुत्र है. 15-20 दिन पहले ही उसने शारदा सिंह के मकान में किराये पर तीन तल्ला में एक कमरा लिया था. उसी कमरे में नोट छापा जा रहा था.
कमरे से दो बंडल सादा कागज और 120 पन्ना, जिसमें तीन-तीन सौ-सौ के नोट छपे हुए थे, जब्त किया गया है. पेपर पर 100-100 रुपये के नकली नोट छपे हुए थे. देखने में बिल्कुल असली दिख रहे थे.
लैपटॉप और मोबाइल से खुलेंगे राज : पुलिस गिरफ्तार युवक के लैपटॉप और मोबाइल की जांच में जुट गयी है. युवक से पूछताछ में कई राज खुलने की संभावना है. लैपटॉप और मोबाइल के कॉल डिटेल के सहारे भी सिंडिकेट में शामिल सरगना के खुलासा होने की बात कही जा रही है.पुलिस फिलहाल कई बिंदुओं पर अपनी जांच कर रही है.