मिहिजाम : बाघमारा विधायक ढुलू महतो के खिलाफ विधानसभा के नियम के तहत ही कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने मिहिजाम में शुक्रवार की शाम को कही.
विधायक महतो के खिलाफ बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा ने सजायाफ्ता होने के कारण विधायकी खत्म करने की मांग स्पीकर से की थी. स्पीकर ने कहा कि मुझे अखबार और मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है कि पत्र मेरे पास भेजा गया है. पत्र का अवलोकन हमने अभी नहीं किया है. पत्र का अवलोकन करने के बाद विधायक ढुलू महतो के खिलाफ नियम सम्मत कार्रवाई की जायेगी.