18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड पार्षद शैलेंद्र समेत नौ पर प्राथमिकी दर्ज

झरिया : थाना क्षेत्र केे गोपालीचक में शनिवार की रात पकड़े गये दो ट्रकों पर चोरी को कोयला लदा था. झरिया पुलिस ने जेएच 10एएल- 8211 व सीजी 04जेबी 6461 का वजन कराया तो उस पर करीब 50 टन कोयला लदा मिला. दोनों वाहनों को जब्त कर खलासी रणधीर कुमार मंडल व सोनू अंसारी को […]

झरिया : थाना क्षेत्र केे गोपालीचक में शनिवार की रात पकड़े गये दो ट्रकों पर चोरी को कोयला लदा था. झरिया पुलिस ने जेएच 10एएल- 8211 व सीजी 04जेबी 6461 का वजन कराया तो उस पर करीब 50 टन कोयला लदा मिला.

दोनों वाहनों को जब्त कर खलासी रणधीर कुमार मंडल व सोनू अंसारी को जेल भेज दिया गया है. न्यायिक हिरासत में भेजे जाने से पूर्व दोनों से पुलिस ने लंबी पूछताछ की. दोनों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. झरिया पुलिस ने रविवार को पुअनि प्रभात रंजन पांडेय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की.
इसमें गोपालीचक निवासी वार्ड 37 के पार्षद शैलेंद्र सिंह, उनके भाई नन्हे सिंह, विक्की श्रीवास्तव, जब्त ट्रकों के मालिक, चालक व कुस्तौर तीन नंबर निवासी खलासी रणधीर कुमार मंडल व सोनू अंसारी को आरोपी बनाया गया है. इन पर कांड-04/19 पर धारा 414, 413, 120बी, 34 भादंवि 30(..) कोल माइंस अधिनियम के‌ तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस पार्षद समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि कोयला तस्कर एना परियोजना कोल डंप व बस्ताकोला क्षेत्र की राजापुर परियोजना से बीएनआर रेलवे साइडिंग जाने वाले कोयला लदे हाइवा से कोयला चोरी करते थे. इस ट्रकों से जीटी रोड के एक कोक भठ्ठे खपाने की तैयारी थी. इसी दौरान पुलिस टीम ने छापेमारी कर दी.
धनबाद के राजेश व विक्की हैं मास्टरमाइंड : कोयला तस्करी के पीछे धनबाद के रहनेवाले राजेश व विक्की नामक व्यक्तियों का दिमाग था. वे कतरास मोड़ व गोपालीचक क्षेत्र से कोयला तस्करी के धंधे को संचालित करते थे. राजेश व विक्की की पकड़ पुलिस से अच्छी है. यही वजह है कि पिछले कई महीनों से दोनों बेरोकटोक धंधा कर रहे थे. इसमें स्थानीय पुलिस के वरीय अधिकारियों के आशीर्वाद होन की बात भी कही जा रही है.
केस स्टडी : एक
गोपालीचक के समीप बीसीसीएल के खंडहर आवास से झरिया पुलिस ने अवैध कोयला जब्त किया था. मामले में प्रभारी थानेदार प्रभात रंजन पांडेय के बयान पर कांड संख्या-100/19 पर धारा 414, 413/34, 30(..) बिहार खान अधिनियम के तहत विपिन मंडल, राजा साव, शैलेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. कांड के अनुसंधानकर्ता सअनि सत्येंद्र नाथ चौबे हैं. मामले के सभी आरोपी फरार हैं. आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई.
बस्ताकोला राइज एरिया व इंडस्ट्री के समीप एसओजी व झरिया पुलिस ने छापेमारी कर 35 टन अवैध कोयला जब्त किया था. झरिया पुलिस ने पुअनि प्रभात रंजन पांडेय के बयान पर कांड संख्या- 164/19 पर धारा 414, 413, 34 भादवि, 30 (..) कोल माइंस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था.
इसमें उमेश प्रसाद, हीरा प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, जीते शर्मा, दीपक सिंह, मेघू यादव, राधेश्याम चौबे व ऑटो चालक को नामजद आरोपी बनाया गया था. अनुसंधानकर्ता सअनि सत्येंद्र नाथ चौबे हैं.
झरिया थाना क्षेत्र में बदस्तूर जारी है कोयला की चोरी
गोपालीचक में शनिवार की रात पकड़े गये थे कोयला लदे दो ट्रक
दोनों वाहनों पर है
50 टन माल
एना परियोजना व राजापुर परियोजना से बीएनआर साइडिंग जाने वाले कोयला की की होती थी चोरी
जीटी रोड के कोक भट्ठे में खपाने की थी तैयारी
थानेदार के छुट्टी पर जाते ही पकड़ी जाती हैं मछलियां
झरिया थानेदार के छुट्टी पर जाते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो जाती है. वर्तमान थानेदार सरोज कुमार सिंह फिलहाल छुट्टी पर हैं. पुलिस महकमे में शनिवार और रविवार को इस बात की जोर-शोर से चर्चा थी.
दरअसल, अब तक कार्रवाई को देखें तो थानेदार जब-जब छुट्टी पर गये हैं, उसी दौरान कोयला तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. पिछले साल 27 मार्च, 2019 को तत्कालीन थानेदार रणधीर कुमार छुट्टी पर थे. उस दौरान प्रभारी थानेदार प्रभात रंजन पांडेय ने गोपालीचक में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया था.
अब वर्तमान थानेदार के छुट्टी में रहने पर श्री पांडेय ने फिर एक बार गोपालीचक में छापामारी कर अवैध कोयला लदे दो ट्रक जब्त किये हैं. कार्रवाई इस बात का सबूत है कि झरिया क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोयला चोरी का धंधा चल रहा है.
=यहां से होती है चोरी
कतरास मोड़ के सिंह नगर, एना परियोजना नदी किनारे, बालू गद्दा, बस्ताकोला आदि क्षेत्र
फरार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. जल्द सभी आरोपी पकड़े जायेंगे.
प्रभात रंजन पांडेय, अनि, झरिया थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें