Advertisement
धनबाद :डिस्को पेपर पर भेजा जा रहा पांच ट्रक कोयला पकड़ाया
भंडाफोड़. हर ट्रक पर लदा है 30 टन से अधिक माल बंगाल से भेजा जा रहा था िबहार, गलफरबाड़ी में एसपीजी ने पकड़ा चालक व खलासी से हिरासत में पूछताछ मुगमा : फर्जी कागजात के जरिये कोयला के काले कारोबार का मामला सामने आया है. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गलफरबाड़ी क्षेत्र में एनएच टू पर […]
भंडाफोड़. हर ट्रक पर लदा है 30 टन से अधिक माल
बंगाल से भेजा जा रहा था िबहार, गलफरबाड़ी में एसपीजी ने पकड़ा
चालक व खलासी से हिरासत में पूछताछ
मुगमा : फर्जी कागजात के जरिये कोयला के काले कारोबार का मामला सामने आया है. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गलफरबाड़ी क्षेत्र में एनएच टू पर जगदंबा पेट्रोल पंप के पास सोमवार की सुबह चार बजे पांच ट्रकों को पकड़ा. इन गाड़ियों पर लदा कोयला अवैध बताया जा रहा है.
माल डिस्को पेपर के जरिये प. बंगाल से बिहार भेजा जा रहा था. हर गाड़ी पर 30 टन माल लदे होने की बात कही जा रही है. हालांकि मामला ओवरलोडिंग का भी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोयला तस्करी में प. बंगाल का एक बहुत बड़ा रैकेट जुड़ा है.
एसएसपी किशोर कौशल को जानकारी मिली थी कि प. बंगाल से झारखंड के रास्ते बिहार की कोल मंडियों में बड़े पैमाने पर कोयला भेजा जा रहा है. गलफरबाड़ी पुलिस ने पांचों ट्रक के चालकों व खलासियों को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ चल रही है. पुलिस जानना चाहती है कि माल किन-किन जगहों पर भेजा जा रहा था. साथ ही, कोयला तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं. ट्रक में मिले कागजात की जांच के लिए पुलिस बंगाल गयी है.
कैसे पकड़े गये ट्रक
पांचों ट्रक पश्चिम बंगाल के जमुड़िया से लोड हुए थे. फर्जी कागजात (डिस्को पेपर) के माध्यम से बिहार के कोल डिपो व ईंट भट्ठों में कोयला ले जाया जा रहा था. सूचना मिलने पर एसएसपी ने एसओजी को छापेमारी करने का निर्देश दिया. टीम ने जगदंबा पेट्रोल पंप के पास सभी ट्रकों को पकड़ा और गलफरबाड़ी पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
बीएन सिंह, ओपी प्रभारी, गलफरबाड़ी
ट्रक चालकों से पूछताछ चल रही है. फिलहाल ओवरलोडिंग का मामला सामने आया है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement