17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे लोको पायलटों की अब होगी पदोन्नति

धनबाद : धनबाद रेल मंडल में कार्यरत लोको पायलट के दिन अब फिरेंगे. उनकी पदोन्नति का आदेश डीआएम ने पारित कर दिया है. पिछले कई महीनों से विभिन्न ग्रेड पे की पदोन्नति प्रक्रिया रुकी हुई थी, क्योंकि इनकी पदोन्नति में कई तरह की बाधाएं थी. कई पायलट जो दूसरे मंडल या जोन से धनबाद मंडल […]

धनबाद : धनबाद रेल मंडल में कार्यरत लोको पायलट के दिन अब फिरेंगे. उनकी पदोन्नति का आदेश डीआएम ने पारित कर दिया है. पिछले कई महीनों से विभिन्न ग्रेड पे की पदोन्नति प्रक्रिया रुकी हुई थी, क्योंकि इनकी पदोन्नति में कई तरह की बाधाएं थी. कई पायलट जो दूसरे मंडल या जोन से धनबाद मंडल में स्थानांतरित होकर आये थे.

उनमें से कई की सेवा पुस्तिका या वार्षिक वर्किंग रिपोर्ट के उपलब्ध नहीं हो पाने की वजहों से सभी की पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने में मुश्किलें आ रहीं थीं. इसे लेकर इसीआरकेयू के अपर महामंत्री डीके पांडेय ने बताया कि विभिन्न बैठकों में स्पष्ट रूप से बात रखी गयी कि प्रथम चरण में सभी की वार्षिक रिपोर्ट संबंधित जोन से आ जाए.
धनबाद मंडल के सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद ने विशेष पहल करते हुए अधिकांशतः पायलटों के कागजात उपलब्ध कराने की पहल की. वहीं यूनियन ने बताया कि अधिकांश पायलटों को इस वर्ष पदोन्नति न दिये जाने से उनको आर्थिक हानि होगी. विशेष परिस्थितियों में जिनकी पदोन्नति के लिए सारी प्रक्रिया पूरी हो गयी है. उन्हें इसी वर्ष इसका लाभ दे दिया जाना चाहिए, जबकि जिनकी कागजी प्रक्रिया में कमी रह गयी है उन्हें प्रशासन रिपोर्ट उपलब्ध होने के बाद उचित निर्णय ले सकता है.
इसे लेकर डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने विशेष निर्णय लेते हुए कार्मिक विभाग को पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया और कार्मिक विभाग ने तत्परता से इस दिशा में कार्य किया. ऐसा होने से प्रारंभिक ग्रेड पे के अधिकांश पायलट को उच्च ग्रेड पे में इसी वर्ष पदोन्नत होने का अवसर मिल गया है. उन्हें उच्च वेतनलाभ तो मिलेगा ही साथ ही वर्ष 2020 के जुलाई में सामान्य वेतन वृद्धि का भी लाभ मिल जायेगा.
रेलवे ट्रैक की दोनों तरफ खड़ी की जायेंगी दीवार
धनबाद. सुचारु रूप से ट्रेनों के परिचालन को लेकर धनबाद रेल मंडल ने रेलवे ट्रैक के अलग-बगल अवैध रूप से बसे हुए लोगों के हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने का फैसला सिया है. ट्रैक की दोनों तरफ से दीवार खड़ी की जायेगी. इसे लेकर रेलवे प्रशासन को राशि मुहैया करवायी जा चुकी है. उसके बाद ट्रैक पर न तो जानवर आ पायेंगे और न ही ट्रेन परिचालन में किसी तरह की परेशानी होगी.
200 किलो मीटर तक बनेगी दीवार : रेलवे अधिकारी ने बताया कि ग्रैंड कोड सेक्शन पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने का काम पूरा हो चुका है. अब इस रेलखंड में ट्रेन 160 किलो मीटर प्रतिघंटा चल रही है.
ऐसे में सेमी हाइ स्पीड ट्रेन चलाने के लिए काम किया जा रहा है. इसलिए इस रेल खंड पर 200 किलो मीटर क्षेत्र में ट्रैक की दोनों तरफ दीवार खड़ी की जायेगी. यह दीवार ऐसे स्थान पर होगी, जहां घनी आबादी है और जहां बड़े पशु रेलवे ट्रैक पर आ जाते हैं. इसे खड़ा करने में 40 करोड़ रुपया खर्च किया जायेगा. यह काम जल्द ही शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें