बरोरा : डीएवी पब्लिक स्कूल, बरोरा में अंग्रेजी शिक्षक एन सिरंगी पर यहां के सीनियर विंग की कुछ छात्राओं ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. प्रिंसिपल डॉ सुनील कुमार ने शिकायत मिलने पर एक कमेटी से आरोपों की जांच करायी, जिसमें घटना की पुष्टि हुई है. डीएवी प्रबंधन की विभागीय जांच में प्रथमदृष्टया दोषी पाये जाने पर आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. जांच कमेटी में छह लोग शामिल किये गये थे. इनमें शिक्षिक-शिक्षिका तथा छात्र-छात्राएं शामिल थे.
Advertisement
छात्राओं से दुर्व्यवहार, डीएवी बरोरा के अंग्रेजी शिक्षक सस्पेंड
बरोरा : डीएवी पब्लिक स्कूल, बरोरा में अंग्रेजी शिक्षक एन सिरंगी पर यहां के सीनियर विंग की कुछ छात्राओं ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. प्रिंसिपल डॉ सुनील कुमार ने शिकायत मिलने पर एक कमेटी से आरोपों की जांच करायी, जिसमें घटना की पुष्टि हुई है. डीएवी प्रबंधन की विभागीय जांच में प्रथमदृष्टया दोषी पाये […]
टीम ने पीड़ित छात्राओं की शिकायत दर्ज की और परिस्थितिजन्य साक्ष्य इकट्ठा किया. विभागीय जांच करने के साथ-साथ प्रिंसिपल डॉ सुनील कुमार ने बरोरा पुलिस से मामले की शिकायत की है. इस बीच अपने विरुद्ध कार्रवाई होने पर आरोपी शिक्षक एन सिरंगी ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगा प्रिंसिपल के खिलाफ बरोरा पुलिस से लिखित शिकायत की है.
बैठक में हो चुकी है चर्चा : डॉ सुनील कुमार ने बताया कि यहां अध्ययनरत सीनियर विंग की कुछ छात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ दुर्व्यवहार की लिखित शिकायत की थी. शिकायत मिलते ही प्रिंसिपल ने तत्काल एक जांच कमेटी गठित की. कमेटी ने जांच में दोषी पाये जाने की पुष्टि की. रिपोर्ट वरीय अधिकारियों के पास भेज दिया गया.
वहां से आरोपी शिक्षक को सस्पेंड करने की अनुशंसा किये जाने के बाद उस पर कार्रवाई की गयी. मामले में कुछ दिनों पूर्व विद्यालय में डीएवी प्रबंधन की उच्चस्तरीय बैठक भी बुलायी जा चुकी है. इसमें रांची के क्षेत्रीय पदाधिकारी डाॅ केसी श्रीवास्तव, एआरओ सह डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर के प्रिंसिपल एके पांडेय तथा बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के जीएम चितरंजन कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे. बैठक में जांच की समीक्षा की गयी. आगे की कार्रवाई के लिए उच्च प्रबंधन को जांच रिपोर्ट भेजी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement