धनबाद: कोयलांचल के लोगों की सोच बदल रही है. पहले जहां लोग अपनी बेटियों को ग्लैमर की दुनिया से दूर रखना चाहते थे, वहीं अब इस क्षेत्र में भी बेटियां बड़ी संख्या में अपनी सफलता का परचम भी लहरा रही हैं.
नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) के लिए धनबाद के चार स्टूडेंट्स पौलोमी मंडल, श्वेता मंडल, मोनीदीपा चक्रवर्ती व श्रेया सुमन का चयन हुआ है.
सभी डीएवी स्कूल कोयलानगर कीहैं. इनमें तीन इसी साल बारहवीं पास आउट हैं. स्कूल शिक्षक इंद्रनील मुखर्जी ने सभी सफल स्टूडेंट्स को बधाई दी है.