17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादों के निबटारे का सबसे अच्छा माध्यम है मध्यस्थता

धनबाद : मध्यस्थता से बड़े बड़े मुकदमों का निबटारा हो सकता है. इस पूरी कार्यवाही में ना कोई हारता है और ना कोई जीतता है. मध्यस्थता समाज में प्रेम पुष्प को खिलाने का काम करती हैं. जज को भी ज्यादातर विवादों के समाधान के लिए विवादों को मध्यस्थता केंद्र भेजना चाहिए. ये बातें जिला विधिक […]

धनबाद : मध्यस्थता से बड़े बड़े मुकदमों का निबटारा हो सकता है. इस पूरी कार्यवाही में ना कोई हारता है और ना कोई जीतता है. मध्यस्थता समाज में प्रेम पुष्प को खिलाने का काम करती हैं. जज को भी ज्यादातर विवादों के समाधान के लिए विवादों को मध्यस्थता केंद्र भेजना चाहिए. ये बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने कही.

वह रविवार को सिविल कोर्ट में आयोजित रेफरल जज मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उसके पूर्व उन्होंने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि जनवरी से लेकर दिसंबर 19 तक जिले के सभी अदालतों द्वारा कुल 2,314 मुकदमों को मध्यस्थता के लिए भेजा गया, जिसमें से 1085 मुकदमों का निष्पादन मध्यस्थता से किया गया.
कार्यक्रम में कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश सत्यप्रकाश, जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे, अरविंद कुमार पांडेय, संजय कुमार, अखिलेश कुमार तिवारी, राजेश कुमार सिंह, अविनाश कुमार दुबे, राजकुमार मिश्रा, राजीव कुमार सिन्हा, अजय कुमार सिंह, रवि रंजन, संजीता श्रीवास्तव, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशि भूषण शर्मा, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अर्पित श्रीवास्तव, तबिंदा खान, मोमिता गुईन, श्रुति सोरेन, रवि नारायण, खुशबू त्यागी, रितु कुजूर, मिस संगीता, वीणा कुमारी, गौरव खुराना, स्वाति विजय उपाध्याय, निर्भय प्रकाश समेत धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, डालसा के अधिवक्ता अजय कुमार भट्ट, संजीव कुमार सिंह, डालसा सहायक मनोज कुमार, सौरव सरकार, हेमराज चौहान, द्वारिका दास, अनुराग पांडेय, अरुण कुमार, अजीत कुमार दास, ज्योति, चंदन कुमार व जिले के मीडिएटर उपस्थित थे.
इधर, डालसा के सचिव अरविंद कच्छप ने कहा कि झालसा के निर्देश पर एक दिवसीय मध्यस्थता शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं को मध्यस्थता के संबंध में जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें