धनबाद : विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन कार्य को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन की नयी ट्रैफिक व्यवस्था से आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मंगलवार से शुक्रवार तक शहर में यहां परेशानी और बढ़ने वाली है. नामांकन अवधि के दौरान रणधीर वर्मा चौक से लेकर प्रधान डाकघर तक सड़क पर आम वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है. इससे दोपहिया से लेकर निजी चार पहिया वाहनों को रणधीर वर्मा चौक से स्टेशन, बैंक मोड़ जाने के लिए वाया सिटी सेंटर, बेकारबांध जाना पड़ता है.
रणधीर वर्मा चौक से लिंडसे क्लब होते हुए भी स्टेशन तक जाने का रास्ता है. लेकिन, यह सड़क जाम हो जा रही है. स्कूली बस भी इसी रास्ता से गुजरती है. इसलिए दोपहर के समय यह सड़क तो अमूमन जाम ही रहता है. सिटी सेंटर से बेकारबांध तक की सड़क तो आज ही पूरी तरह जाम हो गयी थी. आज इस सड़क से स्टेशन जाने में औसतन आधा घंटा लग रहा था, जबकि यहां से स्टेशन लगभग दो किमी दूर है.