झरिया : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर झरिया थाना क्षेत्र के भागा चार नंबर निवासी औरंगजेब हुसैन से वहीं के अशरफ खान ने डेढ़ लाख रुपये ठग लिये. औरंगजेब के परिजनों ने इस संबंध में झरिया पुलिस से शिकायत की है.बताया जाता है कि अशरफ ने पहले औरंगजेब से दोस्ती की. फिर उसे विदेश में नौकरी दिलाने की बात कही.
अशरफ ने उसे बताया कि विदेश भेजने के एवज में एक लाख 50 हजार रुपये देने होंगे. उसका एक मित्र है, जो उन्हें विदेश भेज देगा. यह सुन औरंगजेब की मां सबाना खातून ने 10 अक्तूबर 2018 काे अशरफ को डेढ़ लाख रुपये दे दिये. कुछ माह बाद अशरफ औरंगजेब को रांची ले गया और एक अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर झरिया भेज दिया.
इसके कुछ दिन बाद अशरफ ने औरंगजेब को उसका टिकट व वीजा बन जाने की बात कहकर कोलकाता बुलाया और उसे प्लेन से कोलकाता से मुंबई भेज दिया. मुंबई से ही औरंगजेब को विदेश जाना था. वहां एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने बताया कि उसका टिकट व वीजा नकली है. इस पर औरंगजेब ने ठगे जाने की जानकारी अपने परिजनों को द .
उसके बाद उसके परिजन अशरफ के घर पहुंचे और उससे पैसे वापस मांगे. अशरफ ने बताया कि टिकट व वीजा बनाने के लिए जिसे पैसा दिया था, वह पैसा लेकर भाग गया है. वह भी ठगी का शिकार हुआ है. उसके पास पैसा नहीं है. कुछ दिन बाद जब औरंगजेब के परिवार वाले फिर अशरफ के घर पहुंचे तो देखा कि घर में ताला बंद है. तब परिजनों ने इसकी जानकारी झरिया पुलिस को दी. झरिया थानेदार सरोज कुमार सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर अशरफ के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है.