मंडल कारा में तलाशी
धनबाद : कारा महानिरीक्षक शशि रंजन के निर्देश पर एक टीम ने शुक्रवार को आधी रात के बाद धनबाद मंडल कारा में बंद झरिया के विधायक संजीव सिंह के सेल की तलाशी ली. रात दो से ढाई बजे के बीच छापामारी चली. टीम में रांची से आये गृह (कारा) विभाग के अधिकारियों के अलावा धनबाद के जेल अधीक्षक अजय प्रजापति, जेलर अनिमेश चौधरी भी शामिल थे. हालांकि छापामारी में टीम के हाथ कुछ नहीं लगा. 10-15 मिनट की तलाशी के बाद टीम वापस लौट गयी.
जानकारी के अनुसार आइजी (प्रिजन) को सूचना मिली थी कि जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल हो रहा है. इसको लेकर ही औचक छापामारी करायी गयी. सनद हो कि विधायक संजीव सिंह लगभग ढाई वर्षों से धनबाद जेल में बंद हैं. उन पर पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या में शामिल होने का आरोप है.
विरोधियों की निगाह में : भाजपा विधायक संजीव लगातार विरोधियों के निशाने पर हैं. आसन्न विधान सभा चुनाव को लेकर उन पर विरोधियों की नजर और कड़ी हुई है. एक तरफ उनकी पत्नी रागिनी सिंह लगातार झरिया का दौरा कर रही है, जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि वही इस बार झरिया में भाजपा की उम्मीदवार होंगी. दूसरी ओर संजीव ने भी कोर्ट से चुनाव लड़ने की अनुमति मांगी है.