धनबाद : पीएमसीएच अस्पताल के एनआइसीयू वार्ड में कंगारू मदर केयर सेंटर काम करने लगा है. यह सेंटर तीन बेड का है. यहां पर नवजात शिशुओं की देखरेख की जा रही है. कमजोर नवजात शिशुओं की सही तरीके से देखभाल करने के लिए कंगारू मदर केयर सेंटर की स्थापना की गयी है.
Advertisement
पीएमसीएच में कंगारू मदर केयर सेंटर शुरू
धनबाद : पीएमसीएच अस्पताल के एनआइसीयू वार्ड में कंगारू मदर केयर सेंटर काम करने लगा है. यह सेंटर तीन बेड का है. यहां पर नवजात शिशुओं की देखरेख की जा रही है. कमजोर नवजात शिशुओं की सही तरीके से देखभाल करने के लिए कंगारू मदर केयर सेंटर की स्थापना की गयी है. इस सेंटर पर […]
इस सेंटर पर नवजात शिशुओं को माताएं स्तनपान कराती हैं. सेंटर पर तीन बच्चों को एक साथ रखने की व्यवस्था है. इसके लिए विशेष तौर पर चेयर लगाये गये हैं. इन बच्चों को पीएमसीएच के शिशु विभाग की ओर से चिकित्सा सुविधा भी मुहैया करायी जायेगी.
तनाव से दूध न उतरने की समस्या : चिकित्सकों का कहना है कि महिलाओं में दूध न उतरने की समस्या तेजी से बढ़ रही है. इसका मुख्य कारण है लोगों की जीवन शैली में बदलाव. लोगों के रहन-सहन से लेकर खान-पान तक सब कुछ बदल गया है.
इसका असर महिलाओं के दूध पर भी पड़ा है. यंग महिलाओं पर तनाव का भी असर देखा जा रहा है. तनावग्रस्त महिलाओं में भी दूध उतरने में काफी परेशानी होती है. खासकर कामकाजी महिलाएं कार्य की व्यस्तता के कारण तनाव में रहती हैं. सेंटर में कमजोर बच्चों के साथ ही उनकी मां को भर्ती किया जाता है.
कुपोषित का होता है इलाज : पीएमसीएच में बने सेंटर में कुपोषित बच्चों का इलाज किया जायेगा. इस सेंटर पर बच्चों के बेहतर पोषण देने की व्यवस्था की गयी है. यहां महिलाओं को बच्चों के पोषण के टिप्स भी दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement