धनबाद : शहर में बिजली संकट ने लोगों की नींद उड़ा दी. शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे कटी बिजली रविवार की शाम को सामान्य हुई. सबसे अधिक संकट पॉलिटेक्निक सब स्टेशन क्षेत्र में रहा. झाड़ूडीह इलाके में देर रात तक बिजली नहीं आयी थी. जबकि मनईटांड़ सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में 12 से 15 घंटे बाद बिजली लौटी. बिजली नहीं रहने से लोगों को पानी संकट का सामना भी करना पड़ा. इंवर्टर जवाब देने के बाद लोगों का मोबाइल तक बंद हो गया.
Advertisement
डीवीसी में खराबी, लोगों की नींद उड़ी
धनबाद : शहर में बिजली संकट ने लोगों की नींद उड़ा दी. शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे कटी बिजली रविवार की शाम को सामान्य हुई. सबसे अधिक संकट पॉलिटेक्निक सब स्टेशन क्षेत्र में रहा. झाड़ूडीह इलाके में देर रात तक बिजली नहीं आयी थी. जबकि मनईटांड़ सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में 12 से 15 […]
गणेशपुर लाइन में आयी थी खराबी : डीवीसी की गणेशपुर लाइन में खराबी आयी थी. शनिवार की रात करीब 1.30 बजे इंसुलेक्टर पंक्चर हो गया था.
तार टूट कर गोधर वन व टू लाइन पर गिर गया था. रविवार की सुबह टीम खराबी दूर करने में जुटी. इसके लिए गोधर वन, टू व गणेशपुर वन फीडर को भी बंद कर दिया गया. शहर के पुराना बाजार, बैंक मोड़ रोड, मनईटांड़, टेलीफोन एक्सजेंस, धनसार समेत अन्य इलाकों की बिजली गुल हो गयी. खराबी को दूर करने के बाद दोपहर करीब 1.20 बजे गणेशपुर टू चालू किया गया. बिजली मिलने के बाद मनईटांड़ सबस्टेशन से बिजली दी गयी. लेकिन स्थिति शाम से सुधरी.
आधे शहर में 12 से 15 घंटे, झाड़ूडीह में देर रात तक गुल रही बिजली
बिजली कटने के पांच घंटे बाद शुरू हुई मरम्मत
डीवीसी के यार्ड में खराबी आयी थी. डीवीसी से पावर मिलने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. धैया व हीरापुर सब स्टेशन को कांड्रा से बिजली दी गयी.
शैलेंद्र भूषण तिवारी, कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग.
अपराह्न 2.30 बजे चालू हुआ पॉलिटेक्निक
पॉलिटेक्निक सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति अपराह्न 2.30 बजे बहाल की गयी. इसके आधे घंटे में ही पेन इंसुलेंटर पंक्चर हो गया. इससे झाड़ूडीह इलाके की बिजली गुल हो गयी, जो देर रात तक नहीं लौटी थी.
धैया व हीरापुर क्षेत्र को कांड्रा से मिली बिजली
डीवीसी की लाइन में खराबी आने पर धैया व हीरापुर सब स्टेशन भी प्रभावित होता. लेकिन कांड्रा ग्रिड चालू होने के कारण दोनों सब स्टेशन को बिजली आपूर्ति की गयी. कांड्रा ग्रिड की बिजली ही हीरापुर व धैया सब स्टेशन के फीडरों से सप्लाई की जा रही है.
बलियापुर के दर्जनों गांवों में 15 दिनों से बिजली नहीं
बलियापुर. ढांगी, प्रधानखंता समेत दर्जनों गावों में 15 दिनों से बिजली नहीं रहने से ग्रामीण नाराज है. भाजपा के नगर मंत्री विकास मंडल ने कहा कि बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही है. विभाग भी विद्युतापूर्ति के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement