राजगंज : राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर में जीटी रोड पर शुक्रवार को पूर्वाह्न 10 बजे एक बड़ा हादसा टल गया. 25000 लीटर डीजल से भरे एक तेल टैंकर में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग टैंकर के केबिन तक ही सीमित रही. धनबाद अग्निशमन विभाग की दो दमकल गाड़ियों ने आग की उठ रही लपटों पर काबू पाया. इसमें घंटे भर का समय लगा.
घटनास्थल का आसपास का इलाका सघन आबादी वाला है. आग भयावह होने पर आबादी के चपेट में आने और जानमाल के नुकसान से इंकार नहीं किया जा सकता था. आग देख पुलिस और पब्लिक की जान सांसत में पड़ी रही. पुलिस ने बताया कि डब्ल्यूबी 19जे 8001 नंबर का टैंकर 24 परगना बजबज से बिहार के नबीनगर पावर प्लांट के लिए डीजल लेकर जा रहा था. घटनास्थल के पास टैंकर की बायीं तरफ का अगला चक्का ब्लास्ट कर गया.
अनियंत्रित टैंकर आगे चल रहे एक कंटेनर में पीछे से धक्का मार दिया. इससे टैंकर के केबिन में आग लग गयी. पुलिस ने बताया कि पूरा केबिन जल कर खाक हो गया. कंटेनर से टकराने के बाद टैंकर का गेट जाम हो गया. घायल चालक शिबू मल्लिक व सह चालक जावेद, दोनों 24 परगना के बजबज निवासी केबिन में फंस गये. आग लगने के बाद चालक व सह चालक किसी प्रकार खिड़की से कूद कर बाहर निकले. पुलिस ने दोनों को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया.