पांच अक्तूबर तक होगा भुगतान
Advertisement
कोलकर्मियों को ” 64,700 बोनस
पांच अक्तूबर तक होगा भुगतान ठेकाकर्मियों को बोनस एक्ट के तहत मिलेगी राशि धनबाद : कोलकर्मियों को इस साल सालाना बोनस के रूप में 64 हजार 700 रुपये मिलेगा. इसका फैसला मंगलवार को नयी दिल्ली में हुई मानकीकरण समिति की बैठक में लिया गया. बैठक अपराह्न 3:40 से रात 10: 40 तक चली. पिछले साल […]
ठेकाकर्मियों को बोनस एक्ट के तहत मिलेगी राशि
धनबाद : कोलकर्मियों को इस साल सालाना बोनस के रूप में 64 हजार 700 रुपये मिलेगा. इसका फैसला मंगलवार को नयी दिल्ली में हुई मानकीकरण समिति की बैठक में लिया गया. बैठक अपराह्न 3:40 से रात 10: 40 तक चली. पिछले साल कोलकर्मियों को 60, 500 रुपये बोनस का भुगतान हुआ था.
बैठक में यूनियन प्रतिनिधियों ने 80 हजार बोनस की मांग की. जवाब में प्रबंधन ने 60, 500 रुपये की पेशकश की. यूनियन प्रतिनिधियों ने इसे ठुकराते हुए कहा कि कोल इंडिया को पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा इस वित्तीय वर्ष में अधिक लाभ हुआ है. इसके बाद प्रबंधन ने 62, 500 रुपये का प्रस्ताव दिया. मजदूर संगठनों के इंकार करने के बाद मीटिंग में ब्रेक हुआ.
इस दौरान प्रबंधन के अधिकारियों ने आपस में चर्चा की. दुबारा बैठक शुरू होते ही प्रबंधन ने 64, 500 रुपये का प्रस्ताव दिया. काफी देर तक दोनों पक्ष अपनी अपनी बातों पर अड़े रहे. इसे देखते हुए मीटिंग में फिर ब्रेक हुआ. ब्रेक के बाद बैठक शुरू होते ही प्रबंधन ने 64, 700 रुपये का प्रस्ताव देते हुए यूनियन नेताओं से सहमत होने का आग्रह किया. इस पर सहमति बन गयी.
बैठक में शामिल एटक अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने कहा कि पांच अक्तूबर तक बोनस का भुगतान होगा. ठेका कर्मियों को बोनस एक्ट के तहत बोनस का भुगतान होगा. बैठक की अध्यक्षता एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा ने की. कोल इंडिया के डीपी आरपी श्रीवास्तव, बीसीसीएल के डीपी आरएस महापात्रा समेत कोल इंडिया के सभी सहायक कंपनियों के डीपी, सिंगरेनी के डीपी, एवं कोल इंडिया के डीएफ एवं श्रमिक संगठनों से डॉ बीके राय, सुधीर घुरडे ( बीएमएस), नत्थूलाल पांडेय, एसके पांडेय ( एचएमएस ), रमेंद्र कुमार ( एटक ) डीडी रामनंदन ( सीटू ) उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement