15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी कई ट्रेनें रद्द, कई डायवर्ट

धनबाद : बिहार-झारखंड में भारी बारिश के कारण दूसरे दिन रविवार को भी ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगी रही. बिहार से खुलने या गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. झाझा, किऊल के रास्ते चलने वाली दर्जनों गाड़ियों को धनबाद के रास्ते […]

धनबाद : बिहार-झारखंड में भारी बारिश के कारण दूसरे दिन रविवार को भी ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगी रही. बिहार से खुलने या गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

जबकि कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. झाझा, किऊल के रास्ते चलने वाली दर्जनों गाड़ियों को धनबाद के रास्ते चलाया जा रहा है. हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 18622-21 को रविवार को हटिया से रद्द कर दिया गया है. इस कारण यह ट्रेन धनबाद नहीं आयेगी. इसके अलावा कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है.
झाझा-पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बजाय प्रधानखंटा-धनबाद- गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें : 29.09.19 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, 29.09.19 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12333 हावड़ा-इलाहाबाद सिटी विभूति एक्सप्रेस, 30.09.19 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12303 हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस और 30.09.19 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12369 हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय-पटना- झाझा के बदले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गया -प्रधानखंटा के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें : 29.09.19 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस, नयी दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, हरिद्वार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12370 हरिद्वार-हावड़ा एक्सप्रेस, जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस, 30.09.19 को इलाहाबाद सिटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12334 इलाहाबाद सिटी-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें