धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों में गुरुवार को स्नातक पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बिना दंड के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि थी. जबकि 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ छह अगस्त तक फॉर्म भरा जा सकेगा.
एसएसएलएनटी : कॉलेज में सुबह नौ बजे शाम चार बजे तक फॉर्म जमा करने के लिए सभी काउंटर पर छात्रओं की लंबी कतार देखी गयी. कई छात्राएं विभिन्न अड़चनों के कारण फॉर्म जमा नहीं कर सकी. मुख्य वजह छात्रओं का पर्याप्त अटेंडेंस न रहना था. इसके लिए दंड स्वरूप छात्रओं से अतिरिक्त एसाइनमेंट करा कर परीक्षा फॉर्म भरने की इजाजत दी गयी. फॉर्म नहीं भरने की स्थिति में पॉलिटिकल साइंस की करीब बीस छात्रओं ने कॉलेज में जम कर हंगामा मचाया. इनकी शिकायत है कि अटेंडेंस कम के एवज में एसाइनमेंट देने को कहा गया. एसाइनमेंट जमा करते समय मूल प्रमाण पत्र साथ न रहने के चलते उन्हें फॉर्म नहीं दिया गया. उन्हें 19 जुलाई से ही विभागीय टीचर्स द्वारा दौड़ाया जा रहा है. ऊपर से टीचर 11.30 बजे ही कॉलेज छोड़ कर चली गयी, जिसके कारण फॉर्म जमा नहीं हो सका.
पीके राय कॉलेज : यहां स्नातक पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म भराने के साथ-साथ पीजी का नामांकन फॉर्म लेने की सबसे अधिक भीड़ रही. घंटों कतार में स्टूडेंट्स को अपनी बारी की प्रतीक्षा करनी पड़ी. अब तक 2200 पीजी का नामांकन फॉर्म की बिक्री हो चुकी है.
अन्य कॉलेजों में रही भीड़ : जीएन कॉलेज, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, बीएसएस महिला कॉलेज में भी फॉर्म को ले गहमागहमी रही.