स्टेशन पर सफाई का लिया जायजा, यात्रियों से लिया फीडबैक
Advertisement
स्वच्छता की जांच को पहुंची क्यूसीआइ टीम
स्टेशन पर सफाई का लिया जायजा, यात्रियों से लिया फीडबैक धनबाद : इंडिया रेलवे के 720 स्टेशनों की स्वच्छता रैंकिंग का काम चल रहा है. इसे लेकर क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया (क्यूसीआइ) की ओर से भारतीय रेल के ए वन व ए ग्रेड के स्टेशनों की ऑडिट सह स्वच्छता रैंकिंग के लिए टीम स्टेशनों में […]
धनबाद : इंडिया रेलवे के 720 स्टेशनों की स्वच्छता रैंकिंग का काम चल रहा है. इसे लेकर क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया (क्यूसीआइ) की ओर से भारतीय रेल के ए वन व ए ग्रेड के स्टेशनों की ऑडिट सह स्वच्छता रैंकिंग के लिए टीम स्टेशनों में घूम रही है. इसी क्रम में रविवार को ओडिशा से दो सदस्यीय टीम धनबाद पहुंची. टीम में शामिल जीतेंद्र सिंह व संतोष कुमार बेरा ने रविवार व सोमवार को धनबाद स्टेशन की जांच की और यात्रियों से फीडबैक लिया. स्टेशन में सफाई का जायजा भी लिया.
सफाई की मशीन से लेकर बिल तक की जांच : उड़िसा से आयी टीम ने धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, सौर ऊर्जा, एलइडी लाइट, वाटर बूथ व सीढ़ी की सफाई समेत अन्य बिंदुओं पर जांच की. टीम ने सफाई में प्रयुक्त मशीनों को देखा, कचड़ा डिस्पोजल करने वाले स्थान और कैसे डिस्पोजल किया जाता है इसकी जानकारी ली. सफाई में प्रयुक्त सामानों की खरीदारी बिल की भी जांच की. स्टेशन मास्टर से अगस्त माह में स्टेशन पर गंदगी फैलाते कितने लोगों को पकड़ा गया, स्वच्छता के प्रति यात्रियों को जागरूक करने के लिए किये कार्यों की भी जानकारी ली.
250 यात्रियों से लिए फीडबैक : सर्वे टीम ने इस दौरान 250 यात्रियों से फीडबैक लिया. टीम ने यात्रियों के नाम, मोबाइल नंबर, पता, पीएनआर नंबर आदि की जानकारी लेने के बाद पूछा कि स्टेशन पर कैसी सफाई है. ट्रेन व स्टेशन के शौचालय साफ रहते है या नहीं, रेलवे की ओर से सफाई के लिए क्या-क्या किया गया है. टीम ने धनबाद के स्टेशन प्रबंधक रत्नेश कुमार से भी कई जानकारी ली. अब टीम अपनी रिपोर्ट तैयार कर क्यूसीआइ को सौंपेगी. उसके बाद धनबादस्टेशन की रैंकिंग जारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement