भूली, सिंदरी, कतरास व झरिया में खुले केंद्र
Advertisement
ननि क्षेत्र में खुले चार अटल मोहल्ला क्लिनिक
भूली, सिंदरी, कतरास व झरिया में खुले केंद्र हर दिन आठ बजे से दो घंटे होगी चिकित्सा भूली :भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र में चार जगहों पर अटल मोहल्ला क्लिनिक खोले गये. यहां हर दिन दो घंटे चिकित्सा की जायेगी. एक चिकित्सक व मेडिकल […]
हर दिन आठ बजे से दो घंटे होगी चिकित्सा
भूली :भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र में चार जगहों पर अटल मोहल्ला क्लिनिक खोले गये. यहां हर दिन दो घंटे चिकित्सा की जायेगी. एक चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ वहां सेवा देंगे. भूली ई ब्लॉक सेक्टर 2 के वार्ड 15 के अंतर्गत क्लिनिक खोला गया.
उद्घाटन के मौके पर उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि लोगों को चिकित्सा के लिए मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी. कहा आयुष्मान भारत योजना में पांच लाख रुपये इलाज के लिए दिया गया है. एक साल में 11 हजार व्यक्ति इलाज का लाभ उठाये हैं. आयुष्मान भारत योजना. गोल्डेन कार्ड भी मुफ्त मिलेगा और गोल्डेन कार्ड की सुविधा से अस्पताल में इलाज मुफ्त में होगा. यह योजना 23 सितंबर से चलेगी.
निकटवर्ती प्रज्ञा केंद्र में मुफ्त गोल्डन कार्ड मिलेगा. उद्घाटन समारोह में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप, सिविल सर्जन गोपाल दास, धनबाद सदर प्रभारी आलोक विश्वकर्मा, बीडीओ धनबाद , वार्ड 15 पार्षद मौसमी कुमारी, ओपी प्रभारी चंदन कुमार, पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement