23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी से जियो हेड ऑफिस में रखे सैकड़ों मोबाइल फोन, सीम और दर्जनों लैपटॉप राख

धनबाद : मटकुरिया स्थित पांच मंजिला सिग्नेचर टावर में रविवार को दोपहर आग लग गयी. पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया और वहां विभिन्न दफ्तरों में कार्यरत लोग भागने लगे. तुरंत बैंक मोड़ थाना व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से सबसे […]

धनबाद : मटकुरिया स्थित पांच मंजिला सिग्नेचर टावर में रविवार को दोपहर आग लग गयी. पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया और वहां विभिन्न दफ्तरों में कार्यरत लोग भागने लगे. तुरंत बैंक मोड़ थाना व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से सबसे ज्यादा नुकसान थर्ड फ्लोर पर स्थित जिओ कार्यालय को हुआ. सारे सामान जल कर राख हो गये.

इस जियो कार्यालय से धनबाद व बोकारो दोनों जिला को ऑपरेट किया जाता है. आग यहीं से लगी. घटना के वक्त कार्यालय में आधा दर्जन कर्मचारी मौजूद थे. अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी. तेजी से धुआं भरने लगा तो पूरी बिल्डिंग में अफरातफरी मच गयी. जियो के कर्मचारी बाहर निकल गये.
इस बिल्डिंग में बाइक का शो रूम और कई फाइनेंस कंपनियों के दफ्तर हैं. सभी में काम कर रहे कर्मचारी जल्दी-जल्दी भागने लगे. फायर ब्रिगेड की टीम सवा बारह बजे दोपहर में पहुंच गयी.
अपराह्न चार बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. अगलगी में जियो कार्यालय पूरी तरह से जल गया. उसमें रखे सैकड़ों मोबाइल फोन, सीम, दर्जनों लैपटॉप, राउटर सहित दर्जनों सामान जल कर राख हो गये. लाखों का नुकसान की बात कही जा रही है.
थर्ड फ्लोर में जाने में दमकल कर्मियों को हुई परेशानी
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को बिल्डिंग में प्रवेश करने में काफी परेशानी हुई. सिग्नेचर टावर के थर्ड फ्लोर में आग लगी थी. जिसमें एक ही रास्ता आने-जाने का था. वहीं अगल-बगल से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं घुस पा रही थी. आग और धुआं की स्थिति को देख कर कोई ऊपर जाने का हिम्मत नहीं कर रहा था.
इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने धनबाद से तीन व झरिया से एक दमकल मंगवाया. वहीं ऊपर जा कर काम करने के लिए चार कर्मचारियों को ब्रिदिंग सिलेंडर पहना कर बिल्डिंग में भेजा गया, इसके पहनने के बाद उन कर्मचारियों को सांस लेने में परेशानी नहीं हुई और वह दमकल में लगे पाइप को लेकर ऊपर तक गये और आग पर काबू पाया.
सूरत की घटना की पुनरावृत्ति हो सकती थी
मई माह में सूरत के एक कोचिंग सेंटर में आग लग गयी जिसमें 15 स्टूडेंट्स की मौत हो गयी थी. उसी तरह की घटना सिग्नेचर टावर में रविवार को होते होते बच गयी. घटना के दौरान इस बिल्डिंग में तीन दर्जन से ज्यादा लोग मौजूद थे.
फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि इस बिल्डिंग में आग से बचाव के लिए कुछ नहीं था. आने-जाने का दूसरा रास्ता तक नहीं था. बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. फायर ब्रिगेड ऑफिसर शैलेंद्र किशोर सहित अन्य कर्मचारियों ने आग बुझाने में अहम भूमिका निभायी.
जियो कंपनी के दफ्तर में लगी आग से हुए नुकसान का अभी आकलन नहीं हो पाया है. कंपनी की तरफ से बताया गया है कि वहां मोबाइल सेट व एसेसरीज थे. आग से हुई क्षति का ऑडिट कराने को कहा गया है.
राज महेश्वरम, एसडीएम, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें