18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्डकोक भट्ठे को मिलने वाला लिंकेज कोयला बंद

धनबाद : जिले में संचालित सात दर्जन से अधिक हार्डकोक भट्ठों को एफएसए के तहत मिलने वाले लिंकेज कोयला को बंद कर दिया गया है. अब उन्हें कोयला खरीदारी करने के लिए ट्रेंच 5 व 6 के ऑक्शन का इंतजार करना होगा. कारण बीसीसीएल द्वारा गुरुवार को जुलाई माह के जारी ऑफर में हार्डकोक उद्यमियों […]

धनबाद : जिले में संचालित सात दर्जन से अधिक हार्डकोक भट्ठों को एफएसए के तहत मिलने वाले लिंकेज कोयला को बंद कर दिया गया है. अब उन्हें कोयला खरीदारी करने के लिए ट्रेंच 5 व 6 के ऑक्शन का इंतजार करना होगा. कारण बीसीसीएल द्वारा गुरुवार को जुलाई माह के जारी ऑफर में हार्डकोक उद्यमियों का कोटा समाप्त कर दिया गया है.

उनकी जगह सिर्फ इसीएल के 25 व छह आइसीए के लिंकेज होल्डरों को 48 प्रतिशत का ऑफर दिया गया है. इनमें वैसे हार्डकोक उद्यमी शामिल हैं, जिनका कट ऑफ डेट अभी समाप्त नहीं हुआ है.
बता दें कि बीसीसीएल ने जिले के हार्डकोक उद्यमियों को पहले ही नोटिस जारी करते हुए एफएसए के तहत लिंकेज कोयला देने से मना कर दिया था. बीसीसीएल का कहना है कि लिंकेज होल्डरों का कट ऑफ डेट समाप्त हो गया है, इस कारण उन्हें ट्रेंच 5 व 6 में ऑक्शन के माध्यम से कोयला की खरीदारी करनी होगी.
सांसद से मिला हार्डकोक उद्यमियों का प्रतिनिधिमंडल
इधर बीसीसीएल से कोयला दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार को इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह के नेतृत्व में हार्डकोक उद्यमियों का प्रतिनिधि मंडल धनबाद के सांसद पीएन सिंह से दिल्ली स्थित उनके आवास में मिला. हार्डकोक उद्योग में बीसीसीएल द्वारा कोयला नहीं देने और रंगदारी की समस्या को सांसद के समक्ष प्रमुखता से रखा. सांसद श्री सिंह ने हार्डकोक उद्यमियों को अपना पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया.
प्रतिनिधिमंडल में सुरेंद्र सिन्हा सिंह उर्फ पलटन बाबू, अमितेश सहाय व अमरेश सिंह आदि शामिल थे. बता दें कि जिले में संचालित हार्डकोक उद्योग को चलाने के लिए प्रतिवर्ष 36 लाख कोयला की जरूरत है, जबकि वर्तमान में 10 लाख कोयला मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें