जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत टोनको बस्ती निवासी थे
धनबाद, रांची : रांची के जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत टोनको बस्ती निवासी बलेश्वर नायक के पुत्र सुलेंद्र नायक की मौत सोमवार को बैधनाथधाम एक्सप्रेस में हो गयी. घटना के बाद धनबाद जीआरपी को सूचना मिली. जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद मृतक की साली मंजू देवी के लिखित बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया.
जल भी नहीं चढ़ा पाये थे
रांची के जगन्नाथपुर के बड़झोपड़ी निवासी स्व राजू नायक की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि मैं अपने जीजा सुलेंद्र नायक, बेटा रवि, रोहन व राकेश के साथ 25 जुलाई को सुलतानगंज के लिए निकली थी. 26 जुलाई को सुलतानगंज पहुंची और बाबाधाम के लिए निकल पड़ी, इसी दौरान सुलेंद्र नायक की तबीयत खराब होने लगी. 28 जुुलाई को देवघर के एक मेडिकल कैंप में उनका इलाज करवाया गया, तो डॉक्टरों ने कहा कि इन्हें सांस लेने में परेशानी है. किसी अच्छे अस्पताल में इलाज करायें.
जिसके बाद 29 जुलाई की सुबह बाबाधाम में बिना जल चढ़ाये हम सब रांची के लिए बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस में आने लगे, लेकिन रास्ते में इनकी तबीयत खराब हो गयी और ट्रेन में इलाज नहीं हो पाने के कारण मौत हो गयी. रांची में इनकी पत्नी संजू देवी, एक बेटा व एक बेटी है.