धनबाद : दवा के साथ-साथ नियमित एक्सरसाइज व नियंत्रित भोजन से ही डायबिटीज का सही उपचार संभव है. यह बात रविवार को यहां रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआइ) की तरफ से आयोजित मीड टर्म सीएमइ में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कही. सीएमइ में झारखंड के कई फीजिशियन के अलावा मेडिसीन के पीजी के स्टूडेंट्स भी शामिल हुए. उन्हें डायबिटीज के उपचार के नये तौर-तरीकों के बारे में बताया गया.
Advertisement
डायबिटीज : दवा के साथ-साथ नियमित एक्सरसाइज जरूरी
धनबाद : दवा के साथ-साथ नियमित एक्सरसाइज व नियंत्रित भोजन से ही डायबिटीज का सही उपचार संभव है. यह बात रविवार को यहां रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआइ) की तरफ से आयोजित मीड टर्म सीएमइ में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कही. सीएमइ में झारखंड के कई फीजिशियन के अलावा मेडिसीन के […]
कहा गया कि इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए कई अच्छी दवाएं आ चुकी हैं. साथ ही कई तरह के एक्सरसाइज से भी इसको नियंत्रित करने में सहूलियत हो रही है. आज के समय में 20 से 30 आयु वर्ग के युवाओं के बीच टाइप टू डायबिटीज तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर जागरूकता जरूरी है.
क्या कहा विशेषज्ञों ने : जमशेदपुर से आये डॉ एके विरमानी ने कहा कि डायबिटीज के उपचार में डाइट एवं एक्सरसाइज की महत्वपूर्ण भूमिका है. मरीजों को दवा के अलावा इन दोनों पर ध्यान देना होगा. वर्दमान से आये डॉ महुआ सिकदर ने कहा कि पेनक्रियाज गंथ्री के बीटा सेल के डिजेक्ट होने के कारण डायबिटीज होता है.
रांची से आये डॉ विनय धनधानिया ने शुगर के इलाज के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि महंगी दवाइयों के बीच सस्ती दवाइयों से भी इस बीमारी का सफलता पूर्वक इलाज संभव है. रांची के डॉ अजय चावड़ा ने डायबिटीज मरीजों में शुगर लेवल घटने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया.
हार्ट, किडनी का इलाज भी दवा से संभव
आरएसएसडीआइ के चेयरमैन डॉ एनके सिंह ने बताया कि मॉडर्न चिकित्सा पद्धति से शुगर के अलावा हार्ट, किडनी जैसी गंभीर बीमारियों का भी उपचार संभव है. कुछ दवाएं महंगी जरूर हैं. लेकिन जीवनरक्षा के लिए यह जरूरी है. डायबिटीज के कारण हार्ट फेल की होने वाली बीमारी भी दवाओं से नियंत्रित हो रही हैं. कहा कि डायबिटीज की रोकथाम के लिए जल्द ही ग्रामीण स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement