बीसीसीएल : कोल शॉर्टेज के दो अलग-अलग मामलों में सीएमडी ने की कार्रवाई
Advertisement
चार जीएम सहित एक दर्जन अधिकारियों पर चार्जशीट
बीसीसीएल : कोल शॉर्टेज के दो अलग-अलग मामलों में सीएमडी ने की कार्रवाई विजिलेंस विभाग ने आगे की कार्यवाही शुरू की धनबाद : कोल शॉर्टेज के दो अलग-अलग मामलों में बीसीसीएल के चार महाप्रबंधक सहित एक दर्जन अधिकारियों को चार्जशीट इश्यू किया गया है. चार्जशीट से संबंधित फाइल पर सीएमडी के हस्ताक्षर के बाद विजिलेंस […]
विजिलेंस विभाग ने आगे की कार्यवाही शुरू की
धनबाद : कोल शॉर्टेज के दो अलग-अलग मामलों में बीसीसीएल के चार महाप्रबंधक सहित एक दर्जन अधिकारियों को चार्जशीट इश्यू किया गया है. चार्जशीट से संबंधित फाइल पर सीएमडी के हस्ताक्षर के बाद विजिलेंस विभाग ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. जिन अधिकारियों को चार्जशीट इश्यू किया गया है, उनमें जीएम (वेलफेयर) कल्याणजी प्रसाद, जीएम (एचआरडी) प्रकाश चंद्रा, जीएम (रेस्क्यू) आरके सिंह, जीएम (कोयला भवन) बीके सिन्हा व अन्य शामिल हैं.
विजिलेंस रिपोर्ट पर सीएमपीडीआइ ने लगायी मुहर : बताते है कि विजिलेंस जांच के बाद बीसीसीएल उच्च प्रबंधन ने इस मामले काे सीएमपीडीआइ के पास री-मेजरमेंट के लिए रेफर कर दिया था. जांच के उपरांत सीएमपीडीआइ ने भी विजिलेंस की जांच रिपोर्ट को सही ठहराया. दोषी सभी अधिकारियों के घर छापेमारी कर सीबीआइ मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement