कोई निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पायी है पुलिस, पाथरडीह के दोस्तों पर भी नजर पार्टनरों से संबंधों की भी पुलिस कर रही कड़ाई से जांच धनबाद : जमीन कारोबारी समीर मंडल हत्याकांड में पुलिस हर एंगल को टटोलने में लगी है. पुलिस की शक की सूई अब गैंग्स ऑफ वासेपुर की तरफ मुड़ गयी है. […]
कोई निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पायी है पुलिस, पाथरडीह के दोस्तों पर भी नजर
पार्टनरों से संबंधों की भी पुलिस कर रही कड़ाई से जांच
धनबाद : जमीन कारोबारी समीर मंडल हत्याकांड में पुलिस हर एंगल को टटोलने में लगी है. पुलिस की शक की सूई अब गैंग्स ऑफ वासेपुर की तरफ मुड़ गयी है. इसको लेकर बैंकमोड़ पुलिस ने वासेपुर के डॉन फहीम खान के भाई शेर खान को शुक्रवार को हिरासत में लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
इसके अलावा पुलिस उसका कॉल डिटेल्स भी खंगालने में जुटी है. मामले में बैंकमोड़ थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि वासेपुर के अपराधी जमीन के धंधे से हमेशा जुड़े रहे हैं. इसी शक पर शेर खान से पूछताछ की जा रही है. शेर खान ने समीर मंडल से फोन पर बातचीत भी की है. पुलिस यह तलाशने में जुटी है कि शेर खान या वासेपुर के किसी भी व्यक्ति से समीर ने जमीन का धंधा किया था कि नहीं. इसके अलावा पुलिस वासेपुर के एक दर्जन लोगों के कॉल डिटेल की भी जांच कर रही है.
गाड़ी से पैसे गायब होने की चर्चा : समीर के करीबियों में यह चर्चा है कि जिस दिन समीर की हत्या हुई थी. उस वक्त उसकी गाड़ी में एक मोटी रकम थी, क्योंकि वह एक जमीन की रजिस्ट्री कर लौट रहा था. बाद में वह रकम किसी को नहीं मिली. हो सकता है कि शूटरों ने वह रकम चुरा ली हो. पुलिस इस एंगल पर भी काम कर रही है.