स्वतंत्रता दिवस समारोह की प्रशासनिक तैयारी शुरू
Advertisement
प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज पर लगेगा प्रतिबंध
स्वतंत्रता दिवस समारोह की प्रशासनिक तैयारी शुरू एक से 14 अगस्त तक चलेगा स्वच्छता अभियान धनबाद : प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज पर प्रतिबंध लगेगा. स्वतंत्रता दिवस या किसी दूसरे दिन भी इसका इस्तेमाल नहीं हो सकेगा. यह निर्णय गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर […]
एक से 14 अगस्त तक चलेगा स्वच्छता अभियान
धनबाद : प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज पर प्रतिबंध लगेगा. स्वतंत्रता दिवस या किसी दूसरे दिन भी इसका इस्तेमाल नहीं हो सकेगा. यह निर्णय गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर हुई बैठक में लिया गया. उपायुक्त ने प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज पर प्रतिबंध लगाने का सख्त निर्देश दिया. कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व शहर, प्रखंड, पंचायत के हर चौक चौराहों में स्थापित प्रतिमाओं की सफाई की जायेगी. एक से 14 अगस्त तक पूरे जिले में स्वच्छता अभियान भी चलाया जायेगा.
रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में अधिक से अधिक संख्या में स्कूली बच्चों को भी शामिल करायें. उन्होंने परेड व्यवस्था की भी समीक्षा की. परेड की सारी व्यवस्था वरीय पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में होगा. परेड का पूर्वाभ्यास नौ से 13 अगस्त तक होगा. परेड में डीएपी के दो , सीआइएसएफ , सीआरपीएफ , जैप, होमगार्ड के एक-एक प्लाटून, एनसीसी जूनियर एवं सीनियर के दो, आरपीएसएफ 10 वीं वाहिनी के एक तथा भारतीय स्काउट एंड गाइड के दो प्लाटून हिस्सा लेंगे.
स्वतंत्रता सेनानी एवं टॉपर होंगे सम्मानित : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में जिले के सरकारी विद्यालयों के विभिन्न संकायों के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. शाम में न्यू टाउन हॉल में अनुमंडल पदाधिकारी की देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या एवं 15 अगस्त को शहर के श्रमिक चौक, स्टील गेट, रणधीर वर्मा चौक, अंबेडकर चौक सिहत दूसरे प्रमुख चौक चौराहों पर तिरंगे रंगों से लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी.
कौन-कौन थे मौजूद : बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त शशि रंजन, नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप, ग्रामीण एसपी डॉ अमन कुमार, अपर समाहर्ता एसएन राम, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राकेश दुबे, एडीएम (अपूर्ति) संदीप दुरुाईबुरू के अलावा कई विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement