21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में बिजली की स्थिति पर रघुवर दास नाराज, एसइ सस्पेंड, जीएम भी हटाये गये

बाेले मुख्यमंत्री, काम नहीं करनेवाले अफसरों-कर्मियाें को करें रिटायर रांची में बिजली सुधारने के लिए 31 जुलाई तक का समय धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जनता को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. किंतु, परंतु कर काम नहीं करना बर्दाश्त नहीं की जायेगी. काम नहीं करनेवाले अफसरों व कर्मचारियों को चिह्नित कर […]

बाेले मुख्यमंत्री, काम नहीं करनेवाले अफसरों-कर्मियाें को करें रिटायर

रांची में बिजली सुधारने के लिए 31 जुलाई तक का समय
धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जनता को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. किंतु, परंतु कर काम नहीं करना बर्दाश्त नहीं की जायेगी. काम नहीं करनेवाले अफसरों व कर्मचारियों को चिह्नित कर उसे रिटायर कर दें. अधिकारी टाइमलाइन पर परिणाम दें, वरना भुगतने के लिए तैयार रहें. परिणाम नहीं देने वाले अफसर हों या कर्मचारी, सभी बदल दिये जायेंगे.
सीएम शुक्रवार को ऊर्जा विभाग की समीक्षा कर रहे थे. कहा कि सरकार के लिए काम करने वाले सभी लोग जनता के प्रति जवाबदेह हैं. इसे महसूस कर अपने कार्य में जुनून पैदा करें. मुख्यमंत्री धनबाद में बिजली की लचर व्यवस्था पर काफी नाराज हुए. उन्होंने वहां के विद्युत वितरण के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (एसइ) िवनय कुमार को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया.
श्री कुमार के िनलंबन का आदेश िनकल गया है उन्हें मुख्यालय में योगदान करने को कहा गया है. वह तीन सप्ताह से बिना सूचना के गायब हैं. मुख्यमंत्री ने बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार को धनबाद के जीएम उमाकांत िसंह को भी हटाने का निर्देश दिया. वह धनबाद के अितरिक्त प्रभार में थे. मुख्यमंत्री ने रांची में बिजली की दशा सुधारने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया. कहा कि उसके बाद कोई मोहलत नहीं दी जायेगी. हर हाल में बिजली की वर्तमान स्थिति में सुधार होना ही चाहिए. श्री दास ने जिलों में ट्रांसमिशन समेत व्यवस्था ठीक करने के आड़े आने वाले मसलों को दूर कर अगले तीन महीनों में काम हो उसे दूर करते हुए पॉवर कट की समस्या दूर करने के निर्देश दिये.
बैठक में मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी, विकास आयुक्त सुखदेव सिंह, वित्त सचिव केके खंडेलवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, ऊर्जा सचिव वंदना डाडेल, ऊर्जा वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार, जेयूएसएनएल के एमडी निरंजन कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें