Advertisement
बुजुर्ग महिला की मौत पर पीएमसीएच में हंगामा
धनबाद : बुजुर्ग महिला की मौत पर गुरुवार को पीएमसीएच में परिजनों ने जम कर हंगामा किया. वे चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने तथा नर्सों पर पैसे मांगने का आरोप लगा रहे थे. परिजनों ने बताया कि बिहार की जमुई जिले की बसंती देवी (70) के फेफड़े में पानी भर गया था. 22 जून […]
धनबाद : बुजुर्ग महिला की मौत पर गुरुवार को पीएमसीएच में परिजनों ने जम कर हंगामा किया. वे चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने तथा नर्सों पर पैसे मांगने का आरोप लगा रहे थे. परिजनों ने बताया कि बिहार की जमुई जिले की बसंती देवी (70) के फेफड़े में पानी भर गया था. 22 जून को अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया था. दो दिन तक उनकी स्थिति में सुधार भी हो रहा था. लेकिन नर्स के इंजेक्शन देने के कुछ घंटे बाद ही उनकी मौत हो गयी.
परिजनों का कहना है कि नर्स ने गलत इंजेक्शन दिया है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही से इनकार किया गया है. पीएमसीएच अधीक्षक डॉ एचके सिंह ने कहा कि इलाज में लापरवाही या हंगामे जैसी कोई बात नहीं हुई है. फिर भी अगर इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही या मरीजों के केयर करने में किसी प्रकार को कोताही बरती जा रही होगी तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
सीटी स्कैन की रिपोर्ट बनाने में लगे तीन दिन : मृतका की पुत्री चिंता देवी ने बताया कि लोगो ने सलाह दी थी कि धनबाद पीएमसीएच में मां को ले जाओ वहां गरीबों का सही इलाज होता है. लेकिन यहां स्थिति ठीक उसके उलट है. मां के सिटी स्कैन होने के तीन दिन बाद रिपोर्ट बनायी गयी. इस दौरान जब हमारा भाई रिपोर्ट लेने जाता तो उसे भगा दिया जाता था.
कभी मशीन खराब होने तो कभी कुछ और बहाना बना कर. आइसीयू में देखभाल करने के लिए कहा, तो नर्सों ने पैसे की डिमांड शुरू कर दी. कहा जितना पैसा खर्च करोगी, उतना ही अच्छा इलाज होगा. चिकित्सक भी ठीक से केयर नहीं करते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement