गोमो : हरिहरपुर थाना क्षेत्र के अमलखोरी गांव के निकट बुधवार की सुबह पुलिस ने झाड़ी से दस पेटी विस्फोटक(जिलेटीन) बरामद करने में सफलता पायी है. पुलिस विस्फोटक को जब्त कर थाना ले गयी. जानकारी के अनुसार एनएच-टू स्थित अमलखोरी से दक्षिण करीब 250 मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे झाड़ी में दस पेटी विस्फोटक रखा था. उक्त रास्ते से आने-जाने वाले ग्रामीणों ने झाड़ी में नया पेटी रखा देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी.
इसके बाद बाघमारा एसडीपीओ मनोज कुमार, हरिहरपुर थानेदार अगनु भगत तथा एएसआइ सुधीर पंडित दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. यहां कुछ पेटी फटे होने के कारण थोड़ी मात्रा में जिलेटीन नीचे गिरा हुआ था. एसडीपीओ कुमार ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ता को बुला लिया.
प्रधानखंटा से कमानडेंट मूलचंद बीडीडीएस की टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. बीडीडीएस टीम के संजय कुमार तथा करण सिंह ने सावधानी पूर्वक एक्सप्लोसिव डिटेक्टर से विस्फोटकों का जांच किया जिसके बाद स्थानीय पुलिस विस्फोटक को जब्त कर थाना ले गयी. मालूम हो कि 14 जून की रात विस्फोटक लदा वाहन पकड़ाने के मामले में मोहम्मद इकबाल हसन, मोहम्मद वाहिद आलम, मोहम्मद सरफराज खान, वाहन (संख्या बीआर10जीए-3421) के मालिक तथा चालक शमशेर खान को आरोपी बनाया गया है.
जांच का है विषय
पुलिस ने अमलखोरी से 14 जून की देर रात विस्फोटक लदा वाहन जब्त किया था. उसके कागजात के अनुसार वाहन में दस पेटी विस्फोटक कम था. कहीं ऐसा तो नहीं कि आरोपियों ने वाहन से गायब दस पेटी विस्फोटक पुलिसिया दवाब में झाड़ी में रख दिया हो या फिर नया दस पेटी माल झाड़ी में रख दिया हो. कागजातों में लिखा बैच नंबर से आज के विस्फोटक भरा पेटी का मिलान करने के बाद पता चल पायेगा कि उसी लॉट का विस्फोटक है या नहीं…
रात में विस्फोटक रखने की आशंका
अगर आरोपियों ने 14 जून की रात विस्फोटक के पेटी को झाड़ी में छिपाया होता तो वर्षा से पेटी भींग गया होता लेकिन पेटी सूखा था. जिससे आशंका जतायी जा रही है कि पुलिसिया दवाब के कारण अपराधियों ने विस्फोटक भरा दस पेटी बीती रात झाड़ी में रख दिया होगा.
एसडीपीओ का बयान
बाघमारा एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले अमलखोरी से विस्फोटक लदा वाहन जब्त हुआ था. उसके कागजातों से आज बरामद हुई पेटी का मिलान करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं चालक की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा.