धनबाद : पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज में लगातार हो रहे हमले के विरोध में बुधवार को आइएमए के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें जिले के कई डॉक्टर मौजूद थे. कैंडल मार्च के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज में लगातार हमले हो रहे हैं.
डॉक्टर के साथ इंटर्न को निशाना बनाया जा रहा है. तीन दिन पहले कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में हमला हुआ. इसमें एक इंटर्न बुरी तरह से घायल हो गया. जबकि बुधवार को बर्दमान मेडिकल कॉलेज में असामाजिक तत्वों ने हमला बोला. इसमें कई डॉक्टर घायल हो गये. यह सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है. धनबाद आइएमए के सचिव सुशील कुमार ने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार को कानून बनाना चाहिए. तभी डॉक्टर अच्छे से कार्य कर सकेंगे और समाज की सेवा हो सकेगी.
अभी जो स्थिति है उसमें पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार को राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है. तभी डॉक्टर सुरक्षित रह कर कार्य कर पायेंगे. कैंडल मार्च में आइएमए झारखंड के अध्यक्ष एके सिंह, धनबाद आइएमए अध्यक्ष बीके सिंह, सचिव सुशील कुमार समेत डॉ बीएन गुप्ता, डॉ बीएन चौधरी, डॉ जे पटेल, डॉ निर्मल ड्रोलिया, डॉ निखिल ड्रोलिया, डॉ डीपी भूषण, डॉ आशीष बजाज, डॉ रेणु उपाध्याय, डॉ साधना, डॉ कविता प्रिया, डॉ यूके ओझा आदि डॉक्टर मौजूद थे.