गोविंदपुर: सीओ प्रेम कुमार तिवारी व लिपिक संजय दास तथा जिप सदस्य अब्दुल मन्नान के बीच सोमवार को अंचल कार्यालय में हुए विवाद मामले में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करवायी है.
पहली प्राथमिकी अंचल कार्यालय के लिपिक संजय कुमार दास के आवेदन पर अब्दुल मन्नान व अन्य के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने, गाली-गलौज करने तथा जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर प्रताड़ित करने की दर्ज हुई है.
श्री दास के आवेदन पर सीओ प्रेम कुमार तिवारी, बीडीओ प्रीति किस्कू एवं अंचल के प्रधान लिपिक विजय दास ने प्रत्यक्षदर्शी होने की पुष्टि की है. दूसरी प्राथमिकी जिप सदस्य अब्दुल मन्नान ने दर्ज करवायी है, जिसमें कहा गया है कि वह अंचल कार्यालय में अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए गये थे, जहां पर अंचलाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी तथा संजय दास ने अपमानित एवं गरदन पकड़ कर बाहर कर दिया. साथ ही झूठे मुकदमे में जेल भेजवाने की धमकी दी. श्री मन्नान ने कहा है कि इससे पूर्व भी सीओ ने हल्का कर्मचारी नीरज कुमार को आगे कर मुकदमा कराने की कोशिश की थी, जिसमें वे सफल नहीं हुए थे.
मन्नान ने मांगी माफी : प्रखंड के सभाकक्ष में बुधवार की दोपहर उप विकास आयुक्त सीके मंडल की मौजूदगी में समझौते का प्रयास किया गया, लेकिन प्राथमिकी दर्ज होने के कारण ऐसा नहीं हो सका. सीओ ने बताया कि जिप सदस्य ने पूर्व में भी हल्का कर्मचारी निरोज कुमार के साथ मारपीट व र्दुव्यवहार किया था. उस समय मामला निबटा लिया गया था. डीडीसी के समझाने पर जिप सदस्य अब्दुल मन्नान ने अपनी गलती स्वीकारते हुए सभी के सामने माफी मांगी. लगा कि समझौता हो चुका है, लेकिन इससे पूर्व ही थाना में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी थी. समझौता वार्ता में जिप उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो, जिप सदस्य सुमिता दास, गुल्लू अंसारी, मोबीन अंसारी, मुखिया ग्यासुद्दीन अंसारी, मंजर आलम, अकबर अंसारी शामिल थे.