15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘युवक लहरा रहा पिस्टल’ की सूचना पर पुलिस ने दबोचा, निकला लाइटर

वायरलेस पर दी गयी थानों को सूचना, नया बाजार में टाइगर मोबाइल ने पकड़ा देशबंधु सिनेमा हॉल के मालिक के पोते ने मस्ती में फैलायी सनसनी अपराह्न दो से शाम चार बजे तक परेशान रही शहर की पुलिस धनबाद : ‘एक कार में कुछ युवक खिड़की से पिस्टल लहरा रहे है…’. कई लोगों से यह […]

वायरलेस पर दी गयी थानों को सूचना, नया बाजार में टाइगर मोबाइल ने पकड़ा

देशबंधु सिनेमा हॉल के मालिक के पोते ने मस्ती में फैलायी सनसनी
अपराह्न दो से शाम चार बजे तक परेशान रही शहर की पुलिस
धनबाद : ‘एक कार में कुछ युवक खिड़की से पिस्टल लहरा रहे है…’. कई लोगों से यह सूचना मिली तो शहर की पुलिस हरकत में आ गयी. ईद को लेकर पुलिस पहले से चौकन्नी थी. लेकिन जब पुलिस ने पकड़ा तो युवक के पास पिस्टल के आकार का लाइटर निकला. पुलिस ने बताया कि सनसनी फैलाने वाला युवक झरिया स्थित देशबंधु सिनेमा हॉल के मालिक गोपाल अग्रवाल का पोता चैतन्य अग्रवाल था.
क्या है मामला : बैंक मोड़ पुलिस ने बताया कि वायरलेस पर सूचना आयी थी कि मारुति अरटिगा कार ( जेएच10 एवाइ 3374) हीरापुर में खड़ी है. उसमे चार लोग बैठे हैं. गाड़ी की खिड़की से एक युवक पिस्टल निकाल कर आम लोगों पर तान रहा है और लोगों को जान मारने की धमकी दे रहा है.
बैंक मोड़ थाना प्रभारी के अनुसार इससे थोड़ी देर पहले गाड़ी से पिस्टल लहराने की बात बिग बाजार के पास से भी आ रही थी. हीरापुर में इस हरकत के बाद जब टाइगर मोबाइल ने उन्हें रोकना चाहा तो वे लोग तेजी से भागने लगे. नया बाजार सुभाष चौक के पास टाइगर जवान ने उन्हें पकड़ लिया और बैंक मोड़ थाना ले गये. गाड़ी में चैतन्य के साथ स्कूल में पढ़ने वाले दो नाबालिग और उसके गाड़ी का चालक सुनील कुमार था.
चैतन्य ने पुलिस को बताया कि वह नकली पिस्टल एक लाइटर है. ईद के मौके पर उसे उसके दोस्त ने बुलाया था. वह उसी से मिलने आया था. हंसी-मजाक में वे लोग मस्ती कर रहे थे. उन्हें नहीं पता था कि उनकी मस्ती से इतना बड़ा बवाल हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें