18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेसिल ऑफिस में हंगामा कर्मियों को बनाया बंधक, एके बंका धनबाद के नये नगर आयुक्त

धनबाद: अशोक कुमार बंका ने मंगलवार को नगर आयुक्त का प्रभार संभाला. 1980 बैच के अधिकारी बंका इससे पहले पशुपालन विभाग में अवर सचिव के पद पर कार्यरत थे. पदभार लेने के बाद श्री बंका ने कहा कि नगर विकास में यह मेरी पहली पोस्टिंग है. धनबाद आने के क्रम में जगह-जगह कचरा देखने को […]

धनबाद: अशोक कुमार बंका ने मंगलवार को नगर आयुक्त का प्रभार संभाला. 1980 बैच के अधिकारी बंका इससे पहले पशुपालन विभाग में अवर सचिव के पद पर कार्यरत थे. पदभार लेने के बाद श्री बंका ने कहा कि नगर विकास में यह मेरी पहली पोस्टिंग है.

धनबाद आने के क्रम में जगह-जगह कचरा देखने को मिला. चैलेंज के रुप में काम करूंगा. शहर को स्वच्छ रखना पहली प्राथमिकता होगी.

सबको साथ लेकर चलेंगे. सफाई के साथ विकास पर भी फोकस होगा. धनबाद में बंका तीसरे स्थायी नगर आयुक्त हैं. तत्कालीन नगर आयुक्त बाल मुकुंद झा फरवरी से लंबी छुट्टी पर थे. उनकी जगह अपर समाहर्ता बीपीएल दास को प्रभारी नगर आयुक्त बनाया गया. पिछले पांच माह से नगर निगम प्रभार में चल रहा था. इधर पार्षद मदन महतो, बबीता अग्रवाल, निर्मल मुखर्जी, अशोक पाल ने कहा कि हम पार्षदों का एक साल का कार्यकाल बचा है. उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास है कि नये नगर आयुक्त की देखरेख में नगर निगम का कायाकल्प होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें