धनबाद : केरल में अगले 72 घंटे में मॉनसून आने की उम्मीद है. केरल में मॉनसून सामान्य समय से तीन दिन देर से प्रवेश कर रहा है. इस कारण वहां सात जून को मॉनसून की पहली बारिश हो सकती है. दिल्ली मौसम विभाग के अनुसार केरल में मॉनसून टकराने के बाद हवा का रुख सामान्य रहा तो 18 से 20 जून के बीच झारखंड में भी मॉनसून की बारिश हो सकती है.
आम तौर पर केरल में मॉनसून के टकराने के 10 से 12 दिनों के बाद झारखंड में मॉनसून की बारिश होती है. झारखंड में मॉनसून का सामान्य तिथि 10 जून के आसपास है. इस बार झारखंड में भी करीब एक सप्ताह देरी से मॉनसून आ रहा है. मौसम विभाग ने इस बार छह जून को केरल में मॉनसून आने का पूर्वानुमान किया था. स्काइमेट ने चार जून को केरल में मॉनसून आने का बात कही थी.