धनबाद : पूर्व मध्य रेल के जीएम एलसी त्रिवेदी नौ मई को धनबाद स्टेशन सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण करने आयेंगे. उनके कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार को डीआरएम अनिल कुमार मिश्र ने अधिकारियों के साथ धनबाद स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिये और स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा. इस दौरान सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर डीइएन (को-ऑर्डिनेशन) बीके सिंह, सीनियर डीइजी दिनेश साह, एसएम रत्नेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
डीआरएम ने स्टेशन का किया निरीक्षण
धनबाद : पूर्व मध्य रेल के जीएम एलसी त्रिवेदी नौ मई को धनबाद स्टेशन सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण करने आयेंगे. उनके कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार को डीआरएम अनिल कुमार मिश्र ने अधिकारियों के साथ धनबाद स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिये और स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य में […]
सफाई व लाइट की हो पूरी व्यवस्था : निरीक्षण के दौरान डीआरएम सफाई को लेकर नाराज दिखे. उन्होंने स्टेशन परिसर से लेकर सभी प्लेटफॉर्म को साफ रखने का निर्देश दिया. उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बन रहे क्रू लॉबी का काम देखा और उसे जल्द पूरा करने का आदेश दिया. स्टेशन परिसर में ज्यादा लाइट लगाने का निर्देश दिया. वह प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर गये और वहां नल आदि को लेकर कई निर्देश दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement