ललपनिया : धनबाद रेल मंडल अंतर्गत गोमिया व डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन में रेलवे ट्रैक के किनारे से एक अधेड़ महिला का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है. गोमिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार महिला की मृत्यु देर हुई है. ग्रामीणों ने बुधवार की मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला का शव पड़ा हुआ देखा. गोमिया रेलवे पुलिस को सूचना मिली तो जांच पड़ताल कर गोमिया थाना को सूचना दी गयी. गोमिया पुलिस घटनास्थल के समीप पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को जब्त किया.
गोमिया के थाना प्रभारी अनिल उरांव ने कहा कि महिला की मौत संभवत: ट्रेन से गिरने हुई होगी या फिर किसी वाहन से ठोकर लगने से महिला की मौत हो गई है. जंगली जानवरों ने भी महिला के शव को कई जगहों पर नोच खाया. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी.