धनबाद : सरायढेला में रहने वाले एक अधिवक्ता की नाबालिग बेटी बुधवार को सरायढेला के एक मॉल से कपड़ा चुराते पकड़ी गयी. मॉल वालों ने उसे सरायढेला थाना को सुपुर्द कर दिया.
हालांकि बाद में समझौता होने के बाद छात्रा को छोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि छात्रा अपने कपड़े के अंदर मॉल से टी-शर्ट पहन कर जा रही थी. गेट पर पहुंचते ही टी-शर्ट में लगा टैग बजने लगा. इससे गार्ड को शक हुआ. महिला गार्ड ने जब उसकी तलाशी ली तो वह पकड़ी गयी. इसके बाद मॉल वालों ने पुलिस को सूचना दी.