धनबाद : गिरिडीह के सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रखा है. समय आने पर इसका निर्णय लेंगे. वह अभी किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचे हैं. साथ ही झामुमो से टिकट लेने की बात को भी निराधार बताया. कहा कि उन्होंने झामुमो से कोई संपर्क स्थापित नहीं किया है.
भाजपा कार्यालय गये रवींद्र पांडेय : रवींद्र पांडेय बुधवार को रांची में पार्टी मुख्यालय गये. कार्यकर्ताओं के चले जाने के बाद करीब रात आठ बजे प्रदेश प्रभारी डॉ मंगल पांडेय समेत पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात की. बंद कमरे में प्रभारी के साथ बैठक की. पार्टी ने गिरिडीह सीट आजसू पार्टी को दे दी है. इसके बाद श्री पांडेय कई मौके पर बागी तेवर के साथ चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. रवींद्र पांडेय गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से पांच बार के सांसद रहे हैं.