धनबाद: डीवीसी के गोधर फीडर – टू के 33 केवीए लाइन का इंसूलेटर में आयी खराबी के कारण बैंक मोड़, गोधर, करकेंद और वासेपुर में चार घंटे तक बिजली गुल रही. डीवीसी, पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि लाइन में खराबी आने के बाद पेट्रोलिंग करायी गयी, तब पता चला कि इंसूलेटर जल गया है, उसे तुरंत बदल कर लाइन दे दी गयी. इसमें तकरीबन तीन से साढे तीन घंटे का समय लगा. इसके कारण तीन क्षेत्रों में लाइन कटी रही. उन्होंने बताया कि बाकी सब ठीक है. इधर जेनरेशन में भी सुधार हुआ है.
बरसात आने के कारण लोड भी घटा है. आम तौर पर गरमी जब ज्यादा पड़ती है तो लोग एसी और कूलर चलाते हैं. इससे लोड बढ़ जाता है. अभी सब कुछ नॉर्मल है. इधर ऊर्जा विभाग के नया बाजार के सहायक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि सवा चार बजे से आठ बजे तक बिजली गुल रही. गोविंदपुर के मास्टर कॉलोनी में भी मंगलवार की शाम पांच बजे से बिजली आपूर्ति ठप रही. लगातार बिजली नहीं रहने से इंवर्टर बैठ गया. लोगों को भारी परेशानी हुई. इस संबंध में जेइ ने बताया कि पानी की वजह से खराबी आयी थी, जिसे दूर कर दिया गया है. अब निर्बाध बिजली मिलेगी.
तीन क्षेत्रों में नहीं हुई शाम में जलापूर्ति
शहर के हीरापुर, चीरागोरा एवं पुलिस लाइन में शाम को जलापूर्ति नहीं हुई .कॉल सेंटर के मुताबिक सुबह में 18 जलमीनार से जलापूर्ति हुई, लेकिन शाम में तीन जगहों पर जलापूर्ति नहीं हुई. बताया कि जलमीनार में पानी नहीं चढ़ाया जा सका, इसलिए जलापूर्ति नहीं हुई.