धनबाद/घनुडीह : झरिया कोयलांचल में अवैध रूपसे शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ शनिवार की रात अभियान चलाया गया. बड़ी मात्रा में विदेशी और देशी शराब जब्त की गयी. चार लोग गिरफ्तार किये गये. अभियान का नेतृत्व डीएसपी हेड क्वार्टर वन सरिता मुर्मू कर रही थीं. जयरामपुर मोड़ के मदना होटल, वाल्मीकि होटल और प्रभात होटल समेत कई और होटलों में छापेमारी कर विदेशी शराब की कई बोतल बरामद की गयी.
वहीं मानियाटांड़ पानी टंकी के पास से भी शराब की कई पाउच बरामद की गयी. पकड़े गये लोगों के नाम जीतेंद्र कुमार, प्रभात कुमार, अजय कुमार (तीनों जयरामपुर) एवं अनिल वर्मा (मनईटांड़) हैं. जब्त शराब और पकड़े गये लोगों को पुलिस ने उत्पाद विभाग को सौंप दिया. बरामद शराबमें बीयर 13 बोतल, विदेशी शराब फुल 15 बोतल, हाफ 43, क्वार्टर 93 और पाउच 42 शामिल हैं.